SA vs IND: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला

SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को डरबन के मैदान में खेला जाएगा, जानिए इस मुकाबला कहाँ देख सकते है लाईव।

author-image
By Priyanshu Kumar
SA vs IND

SA vs IND

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच तगड़ी टक्कर देखने की उम्मीद है। भारतीय टीम की कप्तानी आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में होगी।

यह टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए खास है, क्योंकि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। उस फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 टी20 मैच हुए हैं, जिनमें से 15 में भारत और 11 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।

कब और कहाँ खेला जाएगा पहला मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 8 नवंबर को भारतीय समयअनुसार 8:30 बजे डरबन के मैदान में खेला जाएगा।

टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर?

मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर होगा।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहां देखें? 

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह मैच जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा, लाइव अपडेट्स और मैच से जुड़ी खबरें ज़ी न्यूज़ हिंदी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगी।

मुफ्त में कहां देखें? 

यह मैच डी डी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में उपलब्ध होगा, लेकिन यह सेवा केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डिजिटल टेरिटोरियल टेलीविजन (DTT) यूजर्स के लिए है। अन्य DTH या केबल पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। जियो सिनेमा पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग का भी आनंद लिया जा सकता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल

- पहला टी20 मैच: 8 नवंबर, रात 8:30 बजे, डरबन

- दूसरा टी20 मैच: 10 नवंबर, शाम 7:30 बजे, गकबरहा

- तीसरा टी20 मैच: 13 नवंबर, रात 8:30 बजे, सेंचुरियन

- चौथा टी20 मैच: 15 नवंबर, रात 8:30 बजे, जोहानिसबर्ग

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख, अवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरीरा, रेजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडील सिमेलेन, लुथो सिपामला (तीसरा और चौथा टी20), ट्रिस्टन स्टब्स

 

 

READ MORE HERE :

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां

Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?

#T20 Cricket #sa vs ind
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe