साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में एडन मार्करम और टोनी डी जोरजी को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। नंबर तीन पर रयान रिकेल्टन बल्लेबाजी करेंगे, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स चौथे नंबर पर उतरेंगे। कप्तान टेम्बा बावुमा मध्यक्रम को संभालेंगे, और विकेटकीपर के रूप में काइल वेरिन को शामिल किया गया है।
कोर्बिन बॉश करेंगे टेस्ट डेब्यू
इस मुकाबले में ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। बॉश बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की क्षमता रखते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 34 मैचों में 1295 रन बनाए और 72 विकेट हासिल किए हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 40 रन बनाए और एक विकेट लिया।
गेंदबाजी की कमान रबाडा के हाथों
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी का नेतृत्व कगिसो रबाडा करेंगे। उनका साथ मार्को यानसन और डेन पैटरसन देंगे। वनडे सीरीज में टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन अब प्रोटियाज टीम टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से उतरेगी।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए यह मुकाबला अपनी काबिलियत साबित करने का मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज टीम के लिए अहम है, और जीत के साथ आगाज करना उनका प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।
READ MORE HERE :
Who is Tanush Kotian? जिन्होंने भारतीय टीम में R Ashwin की जगह को पूरा किया!
BGT के आखरी 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसा है TEAM INDIA का पूरा सक्वाड? देखें यहाँ!
BGT Trophy के आखरी दोनों मैच नहीं खेलेंगे Mohammed Shami, फिटनेस से जुडी हुई बड़ी अपडेट आई सामने!
अब कब मैदान पर लौटेंगे Mohammed Shami…? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!