साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक मैच में मात्र 2 विकेट से मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। वें इस फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पहली टीम बनी हैं और उनका ये पहला फाइनल होने वाला हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंत में जाकर इस मैच को अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पूरी जान झोक दी थी लेकिन साउथ अफ्रीका ने अंत में जाकर ये मुकाबला अपने नाम कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीता मुकाबला
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया हैं। इस मैच में टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित कर दिया था।
पाकिस्तान की टीम पहली पारी में मात्र 211 रनों पर ही सिमट गई थी और उनके तरफ से सिर्फ कामरान गुलाम ने अर्धशतक जड़ा था। साउथ अफ्रीका की तरफ से डेन पेटरसन ने 5 और कोर्बिन बोश ने 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाकर 90 रनों की लीड हासिल कर ली थी।
साउथ अफ्रीका की तरफ से एडन मर्क्रम ने 89 और निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने आए कोर्बिन बोश ने 81 रनों की वहुमुल्य पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने कड़ी मशक्त करते हुए दूसरी पारी में 237 रन बनाए थे जिस कारण वें साउथ अफ्रीका के सामने एक अच्छा टोटल खड़ा कर पाए थे। 148 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शरूआत अच्छी नहीं थी और पाकिस्तान ने लगातार दबाव बना कर रखा था लेकिन अंत में मार्को यान्सें और कगिसो रबाडा ने कमाल की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को ये मुकाबला जीता दिया था।
READ MORE HERE:
Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला