SA-W vs WI-W: साउथ अफ्रीका की तगड़ी शुरुआत, वेस्ट इंडीज को पहले मुकाबलें में दी 10 विकेटों से मात

SA-W vs WI-W: साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड 2024 की बेहतरीन शुरुआत की है। पहले मुकाबलें में उन्होंने वेस्ट इंडीज को 10 विकेट से हराया है। CRICKET

author-image
By Priyanshu Kumar
SA-W vs WI-W

SA-W vs WI-W

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

 आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के तीसरे मुकाबलें में साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक तरफे मुकाबलें में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 10 विकेट की बड़ी जीत अर्जित की है। वेस्ट इंडीज की टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई थी और जवाब में साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट गवाए इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया था।

इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो साउथ अफ्रीका की दोनों ही  सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वेस्ट इंडीज की टीम इस मुकाबलें में अपने प्रदर्शन से काफी निराश होगी। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने इस टूर्नामेंट की आगाज़ शानदार तरीके से की है।

SA-W vs WI-W : ऐसा रहा मुकाबलें का हाल

इस मैच के बारे में बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। वेस्ट इंडीज की पारी को कभी भी शुरुआत नहीं मिली और साउथ अफ्रीका ने लगातार अंतराल पर विकेट चटका कर हर समय साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों पर दबाब बनाकर रखा था। सरह टेलर के वहुमुल्य 44 रनों की मदद से वेस्ट इंडीज अपने निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बना पाई थी।

साउथ अफ्रीका जी तरफ से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए अपने स्पेल में 4 विकेट चटकाए थे। इस लक्ष्य का पीछा साउथ अफ्रीका ने 13 गेंदों के शेष रहते ही कर लिया था। उनके दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े थे। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 55 गेंदों में 59 रन बनाए वहीं तंजीम ब्रिट्स ने 52 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली है। नॉनकुलुलेको म्लाबा  को उनके बेहतरीन स्पेल के कारण मैंन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया है।

South Africa जीतना चाहेगी ख़िताब:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले टी20 विश्वकप यानी कि आईसीसी टी20 विश्वकप 2023 में साउथ अफ्रीका खिताब जीतने से मात्र एक कदम दूर रह गई थी। उन्हें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वें अपना पहला खिताब जीतने का प्रयास करेंगे।

 

 

READ MORE HERE :

‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

#South Africa #Womens Cricket #Womens World Cup #Women's T20 World Cup #T20 Cricket #South Africa vs West Indies #Womens T20 World Cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe