Table of Contents
SA20 League 2025: MI केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप दक्षिण अफ्रीका के T20 टाइटल के कड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों ही टीमें SA20 League 2025 के फाइनल में भाग लेंगी। इस लड़ाई में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा, क्योंकि MICT (MI Cape Town) अपने पहले खिताब की तलाश में है, जबकि SEC (Sunrisers Eastern Cape) खिताब की हैट्रिक पर नज़र गड़ाए हुए है। इस महामुकाबले के लिए मैदान तैयार हो चुका है। आइये जानते है इस मैच से सम्बंधित कुछ मुख्य जानकारी।
क्या Sunrisers Eastern Cape बना पायेगी एक और रिकॉर्ड
इतिहास में कोई भी टीम SA20 लीग के लगातार तीन फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाई है, लेकिन एडेन मार्कराम की टीम Sunrisers Eastern Cape ने यह इतिहास रच दिया है, और अब वह एक और रिकॉर्ड बनाने से बस एक जीत दूर है। बहुत कम टीमों को लगातार तीन बार संबंधित देशों की फ्रैंचाइज़ी T20I लीग जीतने का सौभाग्य मिला है।
कब खेला जाएगा SA20 League 2025 का फ़ाइनल?
MI केप टाउन बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का SA20 लीग 2025 फाइनल मैच शनिवार, 8 फरवरी को खेला जाएगा।
कहाँ खेला जाएगा SA20 League 2025 का फ़ाइनल मैच?
फाइनल मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा?
फाइनल मैच रात 09:00 बजे शुरू होगा।
सीधा प्रसारण कहाँ देखें?
फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
MI केप टाउन बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के SA20 लीग 2025 फाइनल मैच को Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
MI केप टाउन संभावित XI:
कोलिन इनग्राम, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डूसन, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेल्टन, क्रिस बेंजामिन, बेन स्टोक्स, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स ईस्टर्न केप संभावित XI:
डेविड बेडिंघम, टॉम एबेल, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, ज़क क्रॉली, ट्रिस्टन स्टब्स, पैट्रिक क्रूगर, रोलोफ़ वैन डेर मेरवे, मार्को जेनसन, क्रेग ओवरटन, ओटनील बार्टमैन
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।