Champions Trophy 2025: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीते 19 जनवरी को एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह आयोजन वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुआ था। इस मौके पर वहां मुंबई रणजी टीम के कई सारे दिग्गज क्रिकेटर मौजूद रहे।

इनमें महान सुनिल गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर के अलावा टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर जैसी हस्तियां शामिल रहे। इस मौके पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का भारत में पहली बार अनावरण किया गया। रोहित ने फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि वो और उनकी टीम ये टूर्नामेंट जरूर जीतेंगे।

Champions Trophy 2025 का भारत में हुआ अनावरण

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर और सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीते दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का अनावरण किया गया। इस उपलक्ष्य पर वहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। उनसे आगामी टूर्नामेंट को लेकर सवाल किया गया तो हिटमैन ने इसके जवाब में कहा,

"हम वानखेड़े में ट्रॉफी को फिर से वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। 2007 में जब हम टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ वानखेड़े आए थे, उस दिन मैंने वानखेड़े में विश्व कप ट्रॉफी लाने का सपना देखा था। सौभाग्य से हमने 2024 की जीत का जश्न मुंबई और वानखेड़े में मनाया था।"

Read More Here:

Team India Squad for Champions Trophy: फिर से तैयार हुए चैंपियंस, रोहित की सेना में जुड़ा इन धुरंधरों का नाम! देखें पूरा स्क्वाड

Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को मिला जसप्रीत बुमराह की जगह मौका, देखें पूरा स्क्वाड

Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर अभी भी सवाल, चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब, बताया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं