Sachin Tendulkar 100 Hundreds Record On This Day: क्रिकेट के इतिहास में 16 मार्च 2012 का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। इस दिन भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां शतक लगाकर एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया था। यह कारनामा करने वाले सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे।

Sachin Tendulkar 100 Hundreds Record On This Day

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने यह ऐतिहासिक शतक बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) 2012 के मुकाबले में लगाया था। उन्होंने 138 गेंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में सचिन ने 12 चौके लगाए थे। हालांकि भारत को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन सचिन का यह रिकॉर्ड क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण था।

सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को बनाने में 22 साल का लंबा क्रिकेट करियर शामिल रहा, जिसमें उन्होंने टेस्ट, वनडे क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेलीं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक तो वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं।

Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड से अब भी विराट कोहली बहुत दूर

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक अपने करियर में 81 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को अब भी 19 शतक और लगाने होंगे। विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म और उनकी निरंतरता को देखते हुए यह संभव है कि वे आने वाले वर्षों में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वैसे विराट कोहली (Virat Kohli) और कितने साल क्रिकेट खेलते हैं इसपर ये निर्भर करेगा की वे इस रिकॉर्ड के कितने करीब आते हैं।

Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं!

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड माना जाता है। इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों को सालों तक निरंतरता और फिटनेस बनाए रखनी होती है। विराट कोहली (Virat Kohli) के पास अनुभव और प्रतिभा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।

READ MORE HERE :

MS DHONI के आखिरी आईपीएल में चेन्नई को मिलेगा उसका छठा खिताब? CSK फैंस में खुशी की लहर!

MI vs CSK: आईपीएल 2025 में कौनसी टीम पड़ेगी किस पर भारी? रिकॉर्ड धोनी फैंस को देंगे टेंशन!

आईपीएल 2025 में आरसीबी ही जीतेगी अपनी पहली ट्रॉफी? ये है जीत की दावेदारी के 5 बड़े कारण!

रोहित कप्तान, बुमराह उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए कैसा होगा भारतीय टीम का स्क्वाड?

3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2025 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

IPL 2025 के प्ले ऑफ में जगह बना सकती हैं ये 4 टीमें, लीग मैचों में ही खत्म हो जाएगा इन 6 टीमों का सफर!