Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। ऐसे में उन्हें मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने एक बड़े सम्मान से सम्मानित किया है। सचिन ने अब इसको स्वीकार कर लिया है और उन्हें खास सम्मान दिया जाने वाला है। बता दें कि एक तरफ जहाँ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, तो वहीं दूसरी तरफ अब MCC ने सचिन को एक खास सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है।
Sachin Tendulkar को किया जाएगा सम्मानित
दरअसल, MCC ने सचिन को मेलबर्न क्रिकेट क्लब की सदस्यता देने का निमंत्रण दिया था और इसे तेंदुलकर ने स्वीकार कर लिया है। MCC ने इसकी अब आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि सचिन ने इस सम्मान के लिए हाँ बोल दिया है और अब वे इसके सदस्य बनने वाले हैं। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम दिग्गजों को सदस्यता देता है।
सचिन को भी इससे जुड़ने का ऑफर दिया गया था और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। इससे उन खिलाड़ियों को जुड़ने का निमंत्रण दिया जाता है, जिन्होंने क्रिकेट को अपनी लंबी सेवाएं दी हैं और इसे प्रसिद्ध करने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में अब तेंदुलकर के अविश्वसनीय योगदान के लिए उन्हें इसके सदस्य के लिए आमंत्रित किया गया था और वे इससे जुड़ने वाले हैं।
MCC के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
सचिन तेंदुलकर के सदस्यता स्वीकारे जाने के बाद MCC के अध्यक्ष फ्रीड ओल्डफील्ड ने कहा कि "मेलबर्न क्रिकेट क्लब कई मौकों पर उन खिलाड़ियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने अपने देश के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया में क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया है। हाल ही में हमने सचिन तेंदुलकर को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। हमें बहुत खुशी हो रही है कि वे इस समूह के साथ जुड़ने वाले हैं।"
बता दें कि तेंदुलकर ने अपने करियर में कई महान पारियाँ खेली हैं और टीम इंडिया को जीत दिलाई है। उन्होंने कई सालों तक अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और अब ऐसे में उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया गया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इसमें शामिल होने का फैसला कर लिया है।
Read More Here:
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के दौरान अब बवाल नहीं कर पाएंगे खालिस्तानी, MCG ने उठाया ये बड़ा कदम