Sachin Tendulkar India vs Australia Today Match: यहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच सेट हो गया है, जिसमें 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आएंगे। वहां इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी विस्फोटक पारी से बवाल मचा दिया है। इंडिया मास्टर्स के लिए खेलते हुए सचिन ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ 33 गेंद में 64 रनों की तूफानी पारी खेली है।
बुधवार, 5 मार्च को वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स का मैच खेला गया। इस मैच में कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए केवल 269 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉटसन ने 110 रन और बेन डंक ने 132 रनों की पारी खेली। वॉटसन और डंक के बीच रिकॉर्ड 236 रनों की पार्टनरशिप हुई।
सचिन तेंदुलकर का तूफानी अंदाज
भारत के सामने 270 रनों का विशाल लक्ष्य था। उन्होंने इंडिया मास्टर्स के लिए ओपनिंग की और शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में शॉट्स लगाए। तेंदुलकर ने 26 गेंद में फिफ्टी पूरी की और पूरे मैच में 33 गेंद खेलकर 64 रन बनाए। इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने शुरुआत में एक समय नमन ओझा के साथ मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 4.4 ओवर में ही 58 रन पर पहुंचा दिया था।
Sachin Tendulkar को नहीं मिला साथ
Sachin Tendulkar के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा। चूंकि सामने बहुत बड़ा लक्ष्य था, इसलिए इंडिया मास्टर्स टीम के ज्यादातर बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। यूसुफ पठान ने 25 रन, नमन ओझा ने 19 और अंत में राहुल शर्मा ने 19 रनों का योगदान दिया। अंत में भारत केवल 174 रन ही बना पाया और 95 रनों के विशाल अंतर से यह मैच हर गया।
अभी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है भारत
भारत की यह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में पहली हार है। अब इंडिया मास्टर्स के 4 मैचों में 3 जीत के बाद 6 अंक हैं और वह अब भी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की यह 3 मैचों में पहली जीत रही जो अब टेबल में चौथे स्थान पर आ गया है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका मास्टर्स और चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम मौजूद है।
Read More Here:
IPL 2025 के शेड्यूल में होने वाला है बदलाव! जानें BCCI को क्यों लेना पड़ सकता है बड़ा फैसला