Sachin Tendulkar ODI Double Hundred Record: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिसे तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं है। जैसे उन्होंने 100 इंटरनेशनल सेंचुरी बनाई हैं। वहीं 15 साल पहले आज ही के दिन दिग्गज तेंदुलकर ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया था, जिसके बारे में उस वक्त सोचना भी नामुमकिन सा लगता था। तो आइए जानते हैं कि दिग्गज तेंदुलकर ने 2010 में कौन सा कमाल किया था।
तो आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने आज से 15 साल पहले यानी 2010 में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। दिग्गज तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने यह दोहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। 2010 के वक्त में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा
वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 फरवरी, 2010 को वनडे मुकाबला ग्वालियर में खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 401/3 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से 200* रन स्कोर किए। इस तरह दिग्गज तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।
153 रन से मैच जीता था भारत
गौरतलब है कि रन चेज के लिए मैदान पर उतरी दक्षिण अफ्रीका 42.5 ओवर में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए जैक कैलिस ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 114 रन जरूर बनाए थे, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी. कैलिस के अलावा टीम के बाकी लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे.
Read more:
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में लगा रिकॉर्ड्स का भंडार, विराट-रोहित ने दिग्गजों को पछाड़ा