Sachin Tendulkar Performance in INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE: वडोदरा के नए बने बीसीए स्टेडियम (BCA Stadium) में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML T20) के तहत एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला, जहां भारत मास्टर्स (India Masters) और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स (Australia Masters) की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर 90 के दशक की याद दिला दी। मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी तूफ़ानी पारी से सभी को हैरान कर दिया।

Sachin Tendulkar Performance in INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE

आपको बताते चलें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 269/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान शेन वॉटसन (Shane Watson) और बेन डंक (Ben Dunk) ने भारत मास्टर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बेन डंक: 53 गेंदों में 132* रन (12 चौके, 10 छक्के), शेन वॉटसन: 52 गेंदों में 110* रन (12 चौके, 7 छक्के)। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 236 रनों की अटूट साझेदारी की, जो T20 क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।

Sachin Tendulkar की धमाकेदार बल्लेबाजी

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत मास्टर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन फिर क्रीज पर आए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), और उनके आते ही मैच का पूरा माहौल बदल गया। सचिन तेंदुलकर ने 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे दर्शकों को 1998 की डेजर्ट स्टॉर्म (Desert Storm) वाली पारी की याद आ गई। उनकी शानदार स्ट्रेट ड्राइव्स और लेट कट देखकर फैन्स झूम उठे।

Sachin Tendulkar के अलावा दूसरे बल्लेबाजों ने किया निराश

जहां एक तरफ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अकेले दम पर टीम को जीत की ओर ले जाने की कोशिश की, वहीं बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके। यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) – 15 गेंदों में 25 रन, नमन ओझा (Naman Ojha) – 10 रन। भारत मास्टर्स की टीम 174 रन ही बना पाई और 95 रनों से मैच हार गई।

जेवियर डोहर्टी ने किया भारत को परेशान

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के लिए जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) सबसे घातक गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारत मास्टर्स की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उनके अलावा डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) और जॉन हेस्टिंग्स (John Hastings) ने भी किफायती गेंदबाजी की और भारत के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।

Sachin Tendulkar का 51 साल की उम्र में भी कायम

इस मुकाबले में भले ही भारत मास्टर्स को हार मिली हो, लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 51 साल की उम्र में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। उनकी यह पारी दिखाती है कि "फॉर्म अस्थायी होता है, लेकिन क्लास हमेशा स्थायी रहती है।

भारत का प्लेऑफ में जगह पक्की

हालांकि, इस हार के बावजूद भारत मास्टर्स की टीम ने पहले ही IML T20 2025 के नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली थी। टीम का अगला मुकाबला 8 मार्च को वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) के खिलाफ रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। भारत मास्टर्स अब भी 4 मैचों में 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

READ MORE HERE :

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ एक बड़ा कीर्तिमान, ये कारनामा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हिटमैन

IND vs AUS: सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने नहीं बनाया कोई बहाना, जानें भारत से हारने पर क्या बोले

IND vs AUS: Varun Chakaravarthy ने ट्रेविस हेड को किया आउट तो गलत एड्रेस पर पहुंचे फैंस, जानें किसे बोल गए शुक्रिया

IND vs AUS: 'आखिरी गेंद तक...', भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया दिलचस्प बयान, पढ़कर पकड़ लेंगे सिर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत के 3 बड़े कारण, अब फाइनल जीतना भी हो गया पक्का

जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट खड़े होते हैं... सेमीफाइनल में कोहली ने खेली 'विराट' पारी तो आई मीम्स की बाढ़