क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 24 अप्रैल को अपने जीवन के 50 वर्ष (50'th Birthday of Sachin) पूरे कर रहे हैं। इस अवसर को उनके सभी चाहने वाले धूमधाम से मना रहे हैं। तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर में इतने रिकॉर्ड्स बनाए हैं कि अगर सचिन को रिकॉर्ड बुक का पर्यायवाची कहें तो गलत नहीं होगा। सचिन अपने 24 साल के करियर में दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए बहुत बड़ा खौफ बन गए थे। अच्छे-अच्छे गेंदबाज उन्हे गेंदबाजी करने से कतराते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से परेशान करने वाले सचिन खुद एक गेंदबाज का सामना करना कतई पसंद नहीं करते थे। उससे भी ज्यादा आपको जानकर ये आश्चर्य होगा कि वो गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ, वसीम अकरम, इमरान खान, एलन डोनाल्ड, चामिंडा वास, कोटनी वॉल्श, वकार युनूस, कर्टली एम्बोस, शेन वॉर्न, मुरलीधरन, अब्दुल कादिर में से कोई भी नहीं था। तो आखिर कौन था वो गेंदबाज, जिसका सामना करने से खुद सचिन भी घबराते थे?
यह भी पढ़ें: KKR vs CSK: चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता को 49 रन से हराया
इस खिलाड़ी का सामना करना पसंद नहीं करते थे सचिन
सचिन ने एक कार्यक्रम में उस खिलाड़ी के बारे में खुलासा किया, जिस खिलाड़ी का सामना करना सचिन तेंदुलकर को पसंद नहीं था वो थे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हेन्सी क्रोनिए (Hansie Cronje)। अफ्रीकी कप्तान क्रोनिए मूल रूप से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे, जो अपने करियर कि शुरुआत में पार्ट टाइम गेंदबाजी किया करते थे, लेकिन कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने नियमित रूप से कुछ ओवर करने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़ें: येलो जर्सी में आग उगल रहा है Ajinkya Rahane का बल्ला, WTC Final के लिए जगह लगभग पक्की!
देखने में क्रोनिए खतरनाक गेंदबाज नहीं लगते थे, उन्हें देखकर लगता भी नहीं था कि वो सचिन जैसे किसी दिग्गज खिलाड़ी का विकेट निकाल सकते हैं।लेकिन अपनी सधी हुए लाइन और लेंथ से वे बल्लेबाज़ों को खूब गच्चा देते थे। उन्होंने सचिन को आउट किया, वो भी कोई एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 8 बार। उन्होंने सचिन को 32 वनडे मैचों में 3 बार अपना शिकार बनाया, तो वहीं 11 टेस्ट मैचों में 5 बार आउट किया।
यह भी पढ़ें: RCB vs RR: राजस्थान की लगातार दूसरी हार, बैंगलोर ने 7 रन से हराया
इस वजह से सचिन तेंदुलकर के मन में उनके खिलाफ इतना खौफ बैठ गया कि वो उनके गेंदबाजी पर आते ही सिंगल लेकर नॉन स्ट्राइक एंड पर जाना पसंद करते थे। वो सामने वाले बल्लेबाज से कहते कि 'दूसरे छोर से एलन डोनाल्ड, शॉन पोलक, फैनी डिविलियर्स, मैकमिलन आदि खतरनाक गेंदबाजों से में निबट लूंगा, तुम बस कैसे भी करके इसके खिलाफ मोर्चा संभाल लो।'