सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की खराब फॉर्म क्रिकेटिंग वर्ल्ड के लिए चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल में भी सूर्या का बल्ला पूरी तरह से खामोश है। प्रोफेशन क्रिकेट की पिछली 6 पारियों में वह एक नहीं बल्कि 4 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। खेल के कई जानकारों का ऐसा मानना है कि सूर्या को क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए। वहीं मोहम्मद कैफ ने सूर्यकुमार को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। कैफ का ऐसा कहना है कि सूर्या जैसे खिलाड़ी के लिए 4 क्या 12 शून्य भी कुर्बान है।
ये भी पढ़ें- खराब फॉर्म के बीच माही की शरण में पहुंचे SKY... धोनी से मिला गुरुमंत्र
कैफ ने जीता दिल
स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए बयान में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने कहा- ''कितने शून्य बनाए सूर्यकुमार यादव ने?... 4... 8 या 12... अगर सूर्या 12 शून्य भी बनाते हैं तो वह कुर्बान है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे हम मौका देंगे। शून्य से क्या फर्क पड़ता है।''
कैफ ने आगे कहा- ''सूर्या ने जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में किया उससे गेंदबाज खौफ खाते है। वह ऐसे औदे पर आ गए हैं, जहां चार गोल्डन डक मायने नहीं रखते। टीम मैनेजमेंट को भी यह बात अच्छे से पता है। उन्होंने अपनी इज्जत कमाई है और वह दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं।''
पिछली 6 पारियों में सूर्या
- 0(1) vs दिल्ली कैपिटल्स (आईपीएल)
- 1(2) vs चेन्नई सुपर किंग्स (आईपीएल)
- 15(16) vs आरसीबी (आईपीएल)
- 0(1) vs ऑस्ट्रेलिया (वनडे सीरीज)
- 0(1) vs ऑस्ट्रेलिया (वनडे सीरीज)
- 0(1) vs ऑस्ट्रेलिया (वनडे सीरीज)
2022 में जड़े थे दो शतक
ये साल भले ही सूर्या के लिए अभी तक नाकामी भरा रहा हो, लेकिन पिछला साल उनका बल्ला जमकर बोला था। 2022 में वह T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 31 मैचों में 46.56 की शानदार औसत और 187.44 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1164 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्यकुमार ने 6 मैचों में लगभग 60 की औसत से 239 रन बना डाले थे।
ये भी पढ़ें- फॉर्म में लौटे Rohit Sharma, मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया