Sai Sudarshan: 25 मार्च को गुजरात जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला गया। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार बैटिंग का उदाहरण पेश किया। उन्होंने 41 गेंद में 74 रन बनाए, जोस बटलर और कप्तान शुभमन गिल के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी कीं, जिसने गुजरात टाइटंस के चेज को मजबूती से आगे बढ़ाया।
Sai Sudarshan की बेहतरीन पारी
साई सुदर्शन की पारी में नियंत्रित आक्रामकता दिखी, बेहतरीन और मनमोहक शॉट्स और नियंत्रण में रहकर रिस्क लिया, जिससे विरोधी गेंदबाजी अटैक दबाव में आ गया, इससे सुदर्शन के साथी बल्लेबाजों को भी फायदा मिला। गुजरात 244 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तभी सुदर्शन और बटलर की पार्टनरशिप ने मैच का रुख पलट कर रख दिया था।
युवा बल्लेबाज सुदर्शन ने गैप ढूंढे, लगातार स्ट्राइक बदली और अहम मौकों पर बाउंड्री लगाते रहे। उनके प्रदर्शन ने दिखाया है कि वो क्यों मौजूदा समय के सबसे उभरते हुए क्रिकेट सितारों में से एक हैं, परिस्थिति अनुसार प्रदर्शन करके जरूरत के समय टीम के काम आ सकते हैं। इससे पता चलता है कि गुजरात टाइटंस का उन्हें रिटेन करने का फैसला कितना सही है।