साईराज बहुतुले बने अन्तरिम Bowling Coach, Morne Morkel के ऊपर बड़ी अपडेट!

Bowling Coach: साईराज बहुतुले को श्रीलंका दौरे के लिए अन्तरिम बोलिंग कोच बनाया है वही मोर्ने मोर्केल बोलिंग कोच के प्रबल दावेदार है जो बंगलदेश सीरीज से उपलब्ध होंगे। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Morne Morkel

Sairaj Bahutule as interim bowling coach Morne Morkel

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

बीसीसीआई के द्वारा गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट का अगला हेड कोच बनाया गया है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर को अगला कोच बनाया गया है वही अभी तक बाकी कोच की नियुत्की नही हुई है। सभी की निगाहें इसी पर बनी हुई है कि गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में और कौन कौन होंगे।

भारतीय टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर जा रही है जहाँ इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज और 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में गौतम गंभीर हेड कोच है लेकिन कोई और कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति नही हुई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है।

 साईराज बहुतुले अन्तरिम Bowling Coach:

सामने आ रही खबरों के अनुसार श्रीलंका के दौरे के लिए बीसीसीआई के द्वारा साईराज बहुतुले  को अन्तरिम बोलिंग कोच बनाया गया है। वो इस दौरे में गौतम गंभीर के साथ ये भार निभाएंगे जहाँ वो अभी एनसीए के  साथ जुड़े हुए है और उन्होंने काफी युवा खिलाड़ियों को ट्रेन भी किया है।

साईराज बहुतुले के बारे में बात की जाए तो वो स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर है जहाँ उन्होंने भारत के लिए 1997 से 2003 के करियर में 2 टेस्ट और 8 वनडे मुकाबले खेले थे। बीसीसआई के ये निर्णय काफी सही है क्यूंकि श्रीलंका में स्पिनरों को  काफी मदद मिलेगी और  दोनों ही फॉर्मेट के स्क्वाड में 3-3 स्पिनर मौजूद है।

बांग्लादेश सीरीज से मोर्ने मोर्केल Bowling  Coach:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोर्ने मोर्केल भारत के अगले बोलिंग कोच बनने के प्रबल दावेदार है। हालाँकि अभी वो  भारतीय टीम से नही जुड़ सकते है जिस कारण अभी एक अन्तरिम कोच की नियुक्ति हुई है। मोर्ने मोर्केल जो ऑस्ट्रेलिया में थे अभी वो अपने घर गए है क्यूंकि उनके पिता की तबियत खराब है।

खबरों के मुताबिक मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज यानी की सितम्बर अक्टूबर में भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हालाँकि मोर्ने मोर्केल की डील अभी तक फाइनल नही हुई और बीसीसीआई अभी भी इस मामले में सोच रही है और देखने वाली बात होगी  कि अधिकारिक रूप से कब बाहर आता है।

 



READ MORE HERE:

क्या Hardik Pandya से छीनी जाएगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Summer Slam में वापसी के बाद Roman Reigns किस से लेंगे बदला? कोडी या सोलो!

Champions Trophy 2025 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, इस स्टार खिलाडी की वापसी

Hardik Pandya की कुल नेट वर्थ कितनी है? तलाक के बाद बीवी को कितना मिलेगा पैसा!

 

#bowling coach
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe