Salman Ali Agha Pakistan New Captain: अपनी ही सरजमीं पर खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है। टूर्नामेंट से पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है, लेकिन टीम अब आगामी सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के नए विजेता के सामने आने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगली सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान सबसे बड़ा फैसला मोहम्मद रिजवान को टी20 कप्तानी से हटाने और बाबर आजम को टीम से बाहर करने का रहा। हालांकि, वनडे फॉर्मेट में रिजवान अब भी कप्तान बने हुए हैं।
टी20 टीम की कमान Salman Ali Agha को मिली
चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगी। इस दौरे पर पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी, इसके बाद तीन वनडे खेले जाएंगे। PCB ने टी20 टीम की कमान Salman Ali Agha को सौंपी है, जबकि शादाब खान की टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में बाबर आजम को शामिल नहीं किया गया है। PCB ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिससे साफ है कि बोर्ड अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुट चुका है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रिजवान और बाबर को आराम दिया गया है या फिर टीम से बाहर कर दिया गया है।
वनडे टीम में रिजवान बरकरार, बाबर की वापसी, शाहीन बाहर
वनडे टीम में मोहम्मद रिजवान अपनी कप्तानी बचाने में सफल रहे हैं। इस फॉर्मेट में Salman Ali Agha उपकप्तान होंगे। बाबर आजम को वनडे टीम में जगह मिली है, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर रखा गया है। वहीं, सैम अयूब और फखर जमां की वापसी नहीं हो पाई है, जिससे संकेत मिलता है कि उनकी चोट गंभीर हो सकती है और वे अभी कुछ और समय मैदान से दूर रह सकते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज का पूरा शेड्यूल
टी20 सीरीज का आगाज 16 मार्च से होगा, जिसमें पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टी20 क्रमशः 18 और 21 मार्च को होगा। 23 मार्च को चौथा मुकाबला जबकि 26 मार्च को आखिरी टी20 खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच 29 मार्च को नेपियर में होगा। दूसरा वनडे 2 अप्रैल को खेला जाएगा और अंतिम मुकाबला 5 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम:
Salman Ali Agha (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), Salman Ali Agha (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम, तैयब ताहिर।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इन बड़े बदलावों के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस दिशा में आगे बढ़ती है और आगामी सीरीज में उसका प्रदर्शन कैसा रहता है।
Read more: