Rohit के बयान पर भड़के Salman Butt, कहा 'अगर WTC Final प्राथमिकता होती तो...'

सलमान बट (Salman Butt) का कहना है कि अगर भारत के लिए यह मुकाबला इतना ज्यादा महत्वपूर्ण था, तो भारत को IPL 2023 को WTC Final मुकाबले से 20 दिन पहले ही खत्म कर देना चाहिए था।

Image Credit ICC

image credit ICC

New Update

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। उसने टीम इंडिया (Team India) को इस मैच में 209 रनों से हरा दिया। इस मैच में हारने के कारण भारतीय टीम का लंबे समय से चला आ रहा रहा ICC Trophy जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। 

ये भी पढ़ेंः Wriddhiman Saha ने उठाया एक ऐसा कदम, जीत लिया सभी Cricket फैंस का दिल

इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई दिग्गज विशेषज्ञों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) का नाम भी जुड़ गया है, उन्होंने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अगर भारत के लिए यह मुकाबला इतना ज्यादा महत्वपूर्ण था, तो भारत को IPL 2023 को WTC Final मुकाबले से 20 दिन पहले ही खत्म कर देना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सुझाव की भी आलोचना की।

ये भी पढ़ेंः Asia Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान, Pakistan और Sri Lanka में होंगे मैच

सलमान ने ये कहा 

Image Credit ICC

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि "दरअसल रोहित शर्मा ने हारने के बाद पूछा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन जून में ही क्यों होता है? उन्होंने यह भी कहा था कि इसे इंग्लैंड से बाहर कराना चाहिए। उन्होंने इसके लिए 20-25 दिन का समय देने की मांग भी की थी। ये वो चर्चाएं हैं, जो आप तब करते हैं, जब रिजल्ट आपके पक्ष में नहीं आता। हालांकि इसके बजाय हमें अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करनी चाहिए।"

ये भी पढ़ेंः  आखिर कब खत्म होगा Team India का ICC Trophy का सूखा, फैंस की उम्मीदें अब टिकी WC 2023 पर

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस विषय पर अपनी बात को जारी रखते हुए इसके बाद आगे कहा कि "अगर WTC Final भारत के लिए पहली प्राथमिकता होती, तो उन्हें इसकी तैयारी के लिए IPL 2023 को 20 दिन पहले खत्म कर देना चाहिए था। उन्हें इंग्लैंड में जाकर काउंटी टीमों के खिलाफ कुछ मैच खेलने चाहिए थे। इसके लिए उन्हें फाइनल से कम से कम 15 दिन पहले इंग्लैंड पहुंच जाना चाहिए था।"

Image Credit BCCI

ये भी पढ़ेंः ICC ने किया WTC 2023-25 के शेड्यूल का ऐलान, Team India को खेलने हैं इतने मैच

इसके साथ ही सलमान बट ने ये भी कहा कि "भारत का विदेशी जमीन पर रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। हालांकि विराट कोहली ने जबसे कप्तानी छोड़ी है तबसे इस रिकॉर्ड में गिरावट देखने को मिली है, तभी से चीजें स्थिर नहीं है। भारत में तो वे बिना कप्तान के ही जीत सकते हैं, लेकिन कप्तानी का आंकलन तभी होता है जब टीम विदेश का दौरा करती है।"

#ROHIT SHARMA #team india #Australia #IPL 2023 #salman butt #IND vs AUS #wtc final #ICC Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe