'अगर भारत को ODI WC जीतना है, तो Shikhar Dhawan को टीम में चुनना होगा' सलमान बट्ट बोले

इस प्रश्न के उठने की वजह ये है कि वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए शिखर धवन को चुने जाने की संभावना पहले ही नजर नहीं आ रही थी। लेकिन (Salman Butt) की सलाह आई है कि अगर भारत को विश्व कप जीतना है, तो शिखर को टीम में लेना ही होगा। 

author-image
By Puneet Sharma
Shikhar Dhawan

image credit bcci

New Update

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पहले एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए और फिर आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) 
के लिए टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुने जाने के बाद से बड़ा सवाल ये बन गया है कि क्या गब्बर के इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया है? 

इस प्रश्न के उठने की वजह ये है कि वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए शिखर धवन को चुने जाने की संभावना पहले ही नजर नहीं आ रही थी। लेकिन इसी बीच सरहद पार से सलमान बट्ट (Salman Butt) की सलाह आई है कि अगर भारत को विश्व कप जीतना है, तो शिखर को टीम में लेना ही होगा। 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

सलमान बट्ट ने किया गब्बर का समर्थन 

image credit ICC

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को लगातार नजरंदाज किया जा रहा है। यहाँ तक दोयम दर्जे की टीम के लिए भी उन्हें नहीं चुना जा रहा है। लेकिन अब उन्हें पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट्ट का साथ मिला है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने धवन को विश्व कप के लिए टीम में लिए जाने की वकालत की है।   

ये भी पढ़ें: Ireland Tour: Team India की हुई घोषणा, वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को मिली कमान

अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट्ट बोले भारत को विश्व कप में धवन जैसे अनुभवी ओपनर की आवश्यकता होगी। सलमान ने कहा कि "हाल के दिनों में भारतीय टीम काफी आकर्षक कर रही है। लेकिन अगर भारत को विश्व कप जीतना है तो अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखना पड़ेगा। मेरा मानना ​​है कि शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टीम में शामिल होना बहुत जरूरी है।'' 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

दिग्गज सलमान बट ने आगे कहा, "उन्हें टॉप ऑर्डर में शिखर धवन की जरूरत होगी। मुझे टीम इंडिया के बल्लेबाजों में से कोई भी शीर्ष क्रम का बल्लेबाज नहीं दिखता, जो उनके जितनी अच्छी ओपनिंग कर सके। टीम इंडिया के लिए  या तो शिखर और शुभमन ओपनिंग कर सकते हैं और रोहित एक नंबर नीचे आ सकते हैं, या रोहित और शिखर ओपनिंग कर सकते हैं।"

Shikhar Dhawan

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से नेता बनने और फिर जेल जाने तक, ऐसा रहा है Imran Khan का सफर

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट (Salman Butt) जो खुद भी एक सलामी बल्लेबाज रहे हैं आगे कहा कि "दिल्ली के क्रिकेटर गब्बर को इस महत्वपूर्ण आईसीसी आयोजन विश्व कप में भारत के लिए ओपनिंग करनी ही चाहिए। इस रोल के लिए वही बेस्ट हैं।"

पूर्व ओपनर सलमान बट्ट की बात आंकड़े भी साबित करते हैं। क्योंकि 2015 वर्ल्ड कप में भी धवन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। साथ ही इसके अलावा 2013 और 2017 आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में धवन भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।  

 

#team india #shikhar dhawan #salman butt #ODI World Cup #Asian Games #Ireland Tour
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe