IPL 2023: शिखर धवन की फिटनेस पर बड़ी अपडेट, जानिए किस मैच से होगी वापसी

Shikhar Dhawan पिछले 3 मैचों से प्लेइंग-11 से बाहर है। बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ी के कंधे में चोट लग गई थी।

New Update
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan, image ipl/bcci

आईपीएल 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर पर 13 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 214/8 का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और मैच हार गई। पंजाब की जीत में सबसे खास बात ये रही कि टीम ने ये मुकाबला अपने कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बिना जीता। दरअसल, चोट के चलते धवन इस मैच में नहीं खेले थे और उनकी जगह ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को पंजाब की कप्तानी करते देखा गया।

शिखर पिछले 3 मैचों से प्लेइंग-11 से बाहर है। बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ी के कंधे में चोट लग गई थी। मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद सैम करन ने गब्बर की इंजरी पर बड़ी अपडेट फैंस तक पहुंचाई। 

ये भी पढ़ें- IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Rohit Sharma, कोहली-धोनी बहुत पीछे

Sam Curran

क्या बोले सैम करन?

पोस्ट मैच सेरेमनी में सैम करन ने धवन की चोट पर बात करते हुए कहा,

''शिखर धवन के बिना हम जानते हैं कि हमें वह जिम्मेदारी उठानी थी। हमारी टीम वास्तव में अच्छी तरह से एक साथ आ रही है। वह जल्द फिट होंगे। हमने 7 में से 4 मैच जीते और यह कोई बुरी खबर नहीं है। टीम मैनेजमेंट और फैंस का भरपूर समर्थन मिला है। टीम के सभी खिलाड़ी मैच का आनंद ले रहे हैं और अभी भी एक लंबा सफर तय करना है। महत्वपूर्ण बात यह है कि खेल का आनंद लें और खुद पर ज्यादा दबाव न डालें।''

लखनऊ के खिलाफ होगी वापसी!

पंजाब किंग्स को अब अपना अगला मुकाबला 28 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए टीम को लगभग एक हफ्ते का ब्रेक मिला है, जो शिखर के लिए भी पूरी तरह से रिकवरी में मददगार साबित होगा। उम्मीद है कि धवन लखनऊ के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे। 

शिखर धवन कमाल की फॉर्म में हैं। चोटिल होने से पहले उन्होंने 4 मैचों में 116.50 की बेहरतीन औसत और 146.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 233 रन बनाए थे। 4 पारियों में वह दो बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो उन्होंने नाबाद 99 रन का पारी खेली थी।

PBKS

5वें नंबर पर टीम 

पंजाब किंग्स ने अब तक टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया है। टीम 7 में से 4 मैच जीत चुकी है और 3 में हार का सामना करना पड़ा। धवन एंड कंपनी फिलहाल 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर मौजूद है। टीम ने मुंबई से पहले केकेआर, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी है।

ये भी पढ़ेंः पंजाब की जीत के बाद सैम करन ने अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल, बोले...

Latest Stories