SAM CURRAN Statement MS DHONI IS LEGEND OF THE GAME: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च 2025 से होने जा रही है और इस बार टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए यह सीजन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) एक बार फिर CSK की टीम में लौट आए हैं। CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेलने का अनुभव रखने वाले सैम करन ने धोनी और नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

MS DHONI को लेकर SAM CURRAN का बड़ा बयान

View this post on Instagram

A post shared by Sports Yaari (@yaarisports)

आपको बताते चलें कि सैम करन (Sam Curran) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि" वह ऋतुराज गायकवाड़ को अच्छी तरह जानते हैं और उन्हें विश्वास है कि वह धोनी से काफी कुछ सीखेंगे।" उन्होंने कहा, "धोनी खेल के लीजेंड हैं और एक शानदार कप्तान भी। मैं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अच्छी तरह जानता हूं और वह भी धोनी से काफी कुछ सीखेंगे। मैं ऋतुराज और धोनी (MS Dhoni) के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"

SAM CURRAN का आईपीएल करियर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने आईपीएल (IPL) में अपनी गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया है। वह 2019 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा हैं और अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। IPL 2025 में वह दोबारा CSK की टीम में लौट आए हैं और फैंस उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। आइए, नजर डालते हैं उनके अब तक के IPL रिकॉर्ड पर। सैम करन ने आईपीएल में 60 मैच खेले हैं, जिसमें 873 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 2 अर्धशतक शामिल हैं। उसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 54 विकेट लिए हैं।

MS DHONI की CSK के लिए अहम होंगे सैम करन!

गौरतलब है कि सैम करन (Sam Curran) इससे पहले भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की CSK के लिए खेल चुके हैं और उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को कई मौकों पर जीत दिलाने में मदद की थी। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार क्षमता है, जो CSK के लिए बेहद फायदेमंद होगी। CSK के फैंस इस बार धोनी और ऋतुराज की जोड़ी के साथ-साथ सैम करन के प्रदर्शन को लेकर भी काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि यह इंग्लिश ऑलराउंडर IPL 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से CSK को कितनी कामयाबी दिला पाते हैं।

READ MORE HERE :

Jasprit Bumrah वापसी को तैयार, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में ही होगा कमबैक?

लगातार तीसरी हार के बाद Smriti Mandhana ने बताई हार की वजह, जानिए क्या कहा?

AUS vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले सचेत हैं ऑस्ट्रेलिया, मर्नस लाबुशेन ने दिया हैरान करने वाला बयान!

"हमारी टीम ने...." बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद कप्तान Mohammad Rizwan ने दिया हैरान करने वाला बयान, जानिए क्या कहा?

Ellyse Perry पहली बार WPL के इतिहास में हुईं शून्य पर आउट, RCBW की पारी लड़खड़ाई