Sam Konstas: भारत के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टॉस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस खिलाड़ी ने मुकाबले में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ धावा बोल दिया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के जड़ दिए। इसके बाद अब इस खिलाड़ी ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि वे सिर्फ बुमराह को टारगेट करना चाहते थे। बता दें दें कि बुमराह इस सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहले बने हुए हैं लेकिन कोंस्टॉस ने उनके खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की।

बुमराह को लेकर Sam Konstas ने दिया बड़ा बयान

इस मुकाबले में सैम को अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करने का मौका मिला। इसी के साथ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पदार्पण पर अर्धशतक जड़ने के बाद कोंस्टॉस ने बातचीत करते हुए बताया कि "मैं बस बुमराह के खिलाफ टारगेट करने कोशिश कर रहा था। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही वापस आएंगे।"

बता दें कि 19 वर्षीय खिलाड़ी ने बुमराह के खिलाफ 33 गेंदों का सामना किया और 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने लैप और रिवर्स लैप शॉट खेले, जो बड़े-बड़े बल्लेबाज ऐसे शॉट्स खेलने की हिम्मत नहीं करते हैं। हालाँकि, इस खिलाड़ी ने बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में बहुत जल्द ही स्पिनर को लाना पड़ा।

सैम ने खेली 60 रनों की बेहतरीन पारी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय रही थी। इसी वजह से चौथे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने कोंस्टॉस को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली।

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 Schedule: 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

ICC Champions Trophy में कैसा रहा हैं भारतीय टीम का प्रदर्शन, देखिए Team India के शानदार स्टैट्स

Champions Trophy 2025 Schedule: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे भारत बनाम पाकिस्तान का मैच, देखें पूरी जानकारी!

क्रिसमस के बाद होने वाले टेस्ट मैच को क्यों कहा जाता है Boxing Day Test ? पढ़ें क्रिकेट इतिहास की सबसे मजेदार कहानी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।