Sam Konstas Fifty Debut: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो चुका है। इस भिड़ंत से पहले ही 19 वर्षीय सैम कोंस्टस अपने डेब्यू को लेकर चर्चाओं में आ गए थे। बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में जब उनका असल डेब्यू हुआ तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज जैसे विश्व-स्तरीय गेंदबाज भी उनके खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। दरअसल अभी करीब एक सप्ताह पहले ही वो बिग बैश लीग (BBL 2024) के दौरान सुर्खियों में आए थे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में चुने जाने से पहले सैम कोंस्टस बिग बैश लीग (BBL 2024-25) में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे थे। इस बीच 17 दिसंबर के दिन सिडनी थंडर का सामना एडिलेड स्ट्राइकर्स से हुआ, जिसमें कोंस्टस ने मात्र 20 गेंद में पचासा ठोक दिया था। इसी के साथ कोंस्टस बिग बैश लीग के इतिहास में सिडनी थंडर के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।

टूटते-टूटते बचा रोहित-सूर्या का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम है, जिन्होंने IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 14 गेंद में 50 रन पूरे किए थे। वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा किसी टी20 मैच में 19 गेंद में अर्धशतक लगा चुके हैं और भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मात्र 17 गेंद में फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उसी मैच में कोंस्टस ने ओली पोप के ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं।

कोंस्टस के आगे बेबस दिखे जसप्रीत बुमराह

सैम कोंस्टस का टेस्ट डेब्यू इसलिए भी यादगार बना है क्योंकि उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सिक्स लगाया। बुमराह की गेंदों पर करीब 3 साल से को भी बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा पाया था, लेकिन सैम कोंस्टस ने इस सिलसिले को समाप्त कर दिया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 60 रन की पारी खेली, लेकिन अंत में रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंस कर LBW आउट हो गए। 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टेस्ट मैच में टी20 क्रिकेट की तरह आड़े-टेड़े शॉट खेलकर भी चर्चाओं में आ गए हैं।

Read More Here:

IND vs AUS 4th Test Match: अपने डेब्यू पर ही Sam Konstas ने मचाया गदर, भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करते हुए जड़ा अर्धशतक

Champions Trophy 2025 के लिए Team India का संभावित सक्वाड! गिल और जायसवाल में से कौन करेगा ऑपनिंग?

MS Dhoni ने सेंटा का रूप धारण कर बेटी को दिया Merry Christmas का ये खास गिफ्ट!

IND vs AUS 4th Test Match: डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास को स्लेजिंग करते हुए दिखाई दिए Mohammed Siraj

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।