दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा से सवाल उठाए जाते रहे हैं, ये सदैव ही चिंता का विषय रहा है। पिछले एक दशक से इन घटनाओं में और भी बढ़ोत्तरी हुई है। जोकि चिंता का बड़ा विषय है, दुर्भाग्य की बात है कि इसमें कमी नहीं आ रही। स्थिति ये है कि दिल्ली में देर रात आम लोग तो छोड़िए, सिलेब्रिटीज और उनके परिवार भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
5 मई की रात जाने-माने क्रिकेटर नितीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी सांची मारवाह (Sanchi Marwah) के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, जिससे उन्हें खुद को असुरक्षित महसूस करना पड़ा। IPL 2023 में केकेआर (KKR) की कप्तानी कर रहे नितीश राणा की पत्नी के साथ एक हादसा होते-होते बच गया। उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण उन्हें सदमा लगा। इसके बाद पुलिस के रवैये से उन्हें और भी झटका लगा।
ये भी पढ़ेंःRR vs GT: गुजरात के खिलाफ राजस्थान की शर्मनाक हार, राशिद ने लिए 3 विकेट
नितीश की पत्नी का 2 लोगों ने पीछा किया
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए इस सीजन कप्तानी कर रहे नितीश राणा दिल्ली के खिलाड़ी हैं, और यहीं उनका घर भी है। वो अभी आईपीएल खेलने में बिजी हैं। इसी दौरान कल रात उनकी पत्नी सांची मारवाह के साथ एक दुर्घटना घट गई, जिसके कारण वो खौफ में आ गईं। हुआ यूं की सांची रात को अकेली कहीं से आ रहीं थी, इसी दौरान कीर्ति नगर क्षेत्र में दो बाइक सवार लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ेंः VIDEO : स्टिक फेंक, 126 दिनों बाद बिना सहारे चलते दिखे Rishabh Pant
इससे सांची घबरा गईं, उन्होंने वहां से तेजी से निकलने का प्रयास किया। उन बदमशों ने फिर भी उनका पीछा नहीं छोड़ा, बेखौफ बदमाशों ने उनकी कार में टक्कर भी मारी, जिससे सांची का डर और भी बढ़ गया। वो जैसे-तैसे करके वहां से निकलीं और घर पहुंची। जब उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया, तो उनका रवैया निराशाजनक था। पुलिस ने उनसे कहा आप सुरक्षित घर पहुंच गईं, तो बात खत्म हो गई।
ये भी पढ़ेंः WTC Final नहीं खेलेंगे KL Rahul.. इंजरी पर खुद दी अपडेट, इंस्टा पर हुए भावुक
आईपीएल खेल रहे हैं नितीश
टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 और वनडे खेल चुके नितीश राणा घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी हैं। आईपीएल में वो कई सालों से KKR के लिए शिरकत कर रहे हैं। इस साल नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के इंजरी के कारण नहीं खेलने की वजह से कप्तानी का जिम्मा इस बार नितीश ही उठा रहे हैं। नितीश पिछले काफी समय से टीम इंडिया में वापसी के प्रयास में भी लगे हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।