IPL 2023 में आज टूर्नामेंट का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। खासतौर पर आरसीबी के लिए तो यह करो या मरो की लड़ाई के बराबर का मैच है। हालांकि, इस मुकाबले से पहले आरसीबी के खेमे में खलबली मच गई है। मैच से पहले एक ऐसा आंकड़े सामने निकलकर आया है, जिसने बैंगलोर को सोच-विचार में डाल दिया है। ये आंकड़ा राजस्थान रॉयल्स के गेदंबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच का है।
ये भी पढ़ें- RR vs RCB: क्या Yashasvi Jaiswal के तूफान से बच पाएगी आरसीबी, रजवाड़े घर में करेंगे हिसाब बराबर!
7 बार किया आउट
दरअसल, संदीप शर्मा IPL के अभी तक के इतिहास में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज है। तेज गेंदबाज ने कोहली को इस लीग में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 7 बार आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है। दुनियाभर में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली भी संदीप के सामने पानी भरते नजर आते हैं।
कोहली ने अब तक संदीप की 59 गेंदें खेली और 11.1 की औसत से सिर्फ 78 रन बनाए। संदीप की गेंदों पर उन्होंने 10 चौके और 1 छ्क्का जड़ा। लेकिन 7 बार अपना विकेट गंवा बैठे। 2014 में तो संदीप ने लीग के दोनों मैचों में कोहली का शिकार किया था।
कमाल की फॉर्म में संदीप
29 वर्षीय संदीप शर्मा कमाल की फॉर्म में हैं। आईपीएल 2023 में अब तक वह 10 मैचों में 35.11 की औसत से कुल 9 विकेट चटका चुके हैं। डेथ ओवर्स में उनके खिलाफ रन बनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। याद दिला दें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान संदीप को कोई खरीदार नहीं मिला था। बाद में राजस्थान ने उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया। संदीप के नाम 114 आईपीएल मैचों में 27 की औसत से 123 विकेट दर्ज है।
पिछले मैच में कोहली फेल
राजस्थान और बैंगलोर के बीच इस सीजन में जो पहला मैच खेला गया था, उसमें विराट कोहली बल्ले से फ्लॉप नजर आए थे। ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर कोहली को गोल्डन डक पर आउट किया था। हालांकि यह मैच आरसीबी 7 रन से जीतने में सफल रही थी।
विराट कोहली की बात करें तो इस सीजन वह 11 मुकाबलों में 42 की शानदार औसत और 133.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 420 रन बना चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में वह छठे पायदान पर है।