मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2023 में 2 अप्रैल को अपना अभियान शुरू करना है। उसका पहला मुकाबला बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की टीम से होगा। पिछले सीजन में 5 बार की चैंपियन टीम इंडियंस का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था। वो मात्र 4 मैच ही जीत सकी थी, और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी।
इस सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस को कई झटके लग चुके हैं। उसके स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा कैमरून ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। अब टीम ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। मुंबई इंडियंस ने बुमराह की जगह संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं PBKS vs KKR मैच, फ्री में भी होगा टेलीकास्ट
कौन हैं संदीप वॉरियर?
संदीप वॉरियर केरल के एक खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें 2021 में श्रीलंका के दौरे पर उस समय टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका, जब कोविड पॉजिटिव हो जाने के कारण कई भारतीय खिलाड़ी खेलने के लिए अनुपलब्ध हो गए थे। उस दौरे पर वो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर गए हुए थे। उन्हें अपने उस एकमात्र इंटरनेशनल मैच में कोई सफलता नहीं मिली थी।
इसके अलावा वो IPL में केकेआर और आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं, लेकिन इस बार वो अनसोल्ड रहे थे। उन्होने अपने 5 आईपीएल मैचों में केवल 2 विकेट ही झटके हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनका कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसी के आधार पर उन्हें फिर से आईपीएल में खेलने का अवसर मिला है। बुमराह का विकल्प होने के कारण मुंबई इंडियंस उनसे अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा करेगा।
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कौन करेगा केकेआर के लिए पारी की शुरुआत? किन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वॉड -
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संदीप वॉरियर, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, दुआन जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झाय रिचर्डसन और आकाश मधवाल।