संग्राम सिंह एक प्रसिद्ध भारतीय पहलवान और अभिनेता हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। उनके द्वारा किए गए प्रयास और उपलब्धियां युवा पहलवानों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन संग्राम सिंह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) से जुड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बनने के लिए तैयार हैं। इसी को लेकर ‘स्पोर्ट्स यारी’ के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बहुत सारी चीजें बताई है।
आपको बता दें कि संग्राम सिंह ने ‘स्पोर्ट्स यारी’ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बारे में दिल खोल कर बात की। तो आइए ‘स्पोर्ट्स यारी’ के डायरेक्टर सुशांत मेहता, नितिन भारद्वाज और प्रियांशु नवानी के द्वारा ली गई इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।
पहलवान संग्राम सिंह से जब पूछा गया कि आपका बिग बॉस में कैसे सलेक्शन हुआ तो इसपर उन्होंने कहा कि, “देखिए, मैं पहले भी टीवी पर ढेर सारे शो और प्रोग्राम कर चुका हूं। और जहां तक बिग बॉस की बात है तो मुझे याद है कि उस समय मैंने मुंबई में एक घर खरीदा था, जिसका EMI बहुत ज्यादा था। साल 2013 में मुझे बिग बॉस की तरफ से ऑफर आया कि अगर आप ये शो करते हैं तो आपको 40 लाख रुपये मिलेंगे। तो फिर मैं इस शो का हिस्सा बन गया, लेकिन मुझे नहीं पता था कि इस शो में होता क्या है? मुझसे बिग बॉस वालों ने पूछा कि आपकी क्या स्ट्रेटजी है? तो मैंने बोल दिया कि जहाज बना दूंगा अगर आप सामान भेज देंगे तो। फिर सलमान खान जी मुझसे मिले, वो बड़े ही देसी आदमी हैं। उन्होंने मुझसे पूछा कि आप जानते हो मुझे? तो मैंने कहा हां भाई, आपका जो गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, वो पढ़ा था मैंने। फिर उन्होंने कहा जैसे हो वैसे ही रहना, बदलना मत। इसके बाद जब मैं बिग बॉस के घर के अंदर गया तो वहां जो अन्य कन्टेसटेंट थे, वे सभी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते थे और खूब शो-ऑफ करते थे। लेकिन मुझे कुछ समझ में ही नहीं आता था। वो लोग आपस में खूब झगड़ा भी करते रहते थे, मैं एकदम शांत रहता था। लेकिन एक बार मेरी लड़ाई अरमान कोहली से हुई थी। फिर मैंने उसे समझा दिया था।”
फिर संग्राम सिंह ने अपने द्वारा किए गए अलग-अलग रियलिटी शो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, “मैंने एक शो किया था जिसका नाम ‘Survivor’ था, वो बहुत ही चैलेंजिंग शो था। उस शो के दौरान मैंने 40-45 दिन में 17-18 किलो वजन कम कर लिया था। फिर इसके बाद मैंने Discovery चैनल पर एक शो किया जिसमें ऋतिक रोशन मेरी लाइफ स्टोरी बताते थे। इसके बाद मैंने ‘आई आर टी’ नाम से शो किया, वो भी एक टफ शो था।”
इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड था? इसका जवाब देते हुए संग्राम ने कहा कि, “बिल्कुल भी नहीं, वो टास्क देते हैं आपको। इस टास्क को पूरा करना पड़ता है, उसी में लफड़े और लड़ाईयां होते हैं। देखिए, बिग बॉस के घर में 14 इंसान होते हैं और इन सभी का अलग-अलग दिमाग चलता है। जिसका ज्यादा दिमाग चलता है, वो घर में टिके रहता है। मैं सीधा और देसी इंसान हूं, इसलिए मैं बिग बॉस का फाइनिलिस्ट बना। कुल मिलाकर बोलूं तो वो एक शो था, लेकिन अब मैं बिग बॉस बिल्कुल भी नहीं देखता।”
READ MORE HERE :
WTC 2025: कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम? देखिए समीकरण!