सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने के जैसा रहा। टीम 14 में से मात्र 4 मुकाबले जीत सकी और 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही। अपने आखिरी लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में 200 रन बनाए, लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा।
पहली बार फ्रेंचाइजी से जुड़े अनुभवी भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। खराब फॉर्म के चलते उनको प्लेइंग-11 से भी ड्रॉप किया गया था। SRH के आखिरी मैच में उनकी अंतिम एकादश में वापसी हुई और मुंबई के खिलाफ उनका बल्ला खूब बोला। मयंक ने 46 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- IPL Playoffs में किसका होगा किससे सामना, कहां खेले जाएंगे मुकाबला; एक क्लिक में जानें सब कुछ
Flower nahi, Fire hai 🔥
Main jhukega nahi 🧡🧡#SunrisersHyderabad #grateful pic.twitter.com/q0KWcB21la
CSK में बनेंगे बेहतर
इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी संयज मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मयंक को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। मांजरेकर का ऐसा कहना है कि अगर मयंक अग्रवाल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलेंगे, तो उनको करियर संवर जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर संजय ने कहा,
''मुझे लगता है कि एक कदम मयंक के करियर को बेहतर बना सकता है। मैं आशा करता हूं कि कभी उन्हें सीएसके के कैंप में जाने का मौका मिले।''
वहीं सुनील गावस्कर ने भी स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, वह हमेशा टीम को आगे रखते हैं और एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
कैसा रहा प्रदर्शन
मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। मयंक को टीम का कैप्टन भी माना जा रहा था, लेकिन बाद में टीम ने एडेन मार्करम को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी। पूरे सीजन मयंक ने 10 मैचों में 27 की औसत और 128.57 के स्ट्राइक रेट से कुल 270 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा।
It has, is and will always be about positivity, contributing and being an asset to the team 🙂 https://t.co/gZFInNVURb
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) May 22, 2023
5 टीमों का रहे हिस्सा
32 वर्षीय मयंक अग्रवाल को अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने का मौका तो नहीं मिला है, लेकिन इस टूर्नामेंट के इतिहास में वह 5 फ्रेंचाइजी से खेल चुके हैं। 2011 में दाएं हाथ के खिलाड़ी ने आरसीबी से खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे। आईपीएल 2022 में मयंक ने पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी।
ये भी पढ़ें- MI vs SRH: मुंबई ने 12 गेंद पहले हासिल किया 201 रन का लक्ष्य, ग्रीन ने जड़ा शतक