Sanjay Manjrekar on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर मांजरेकर अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
संजय मांजरेकर का यह बयान आईपीएल 2025 के आठवें मैच के बाद आया है। यह मैच 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला गया था। जिसमें धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। जबकि चेन्नई की टीम हार की कगार पर थी।
Sanjay Manjrekar ने क्यों उठाए सवाल?
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि धोनी की मौजूदगी टीम में उनकी क्रिकेटिंग स्किल से ज्यादा ब्रांड वैल्यू के लिए है। मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार के शो ‘कूल फैंस मैच सेंटर लाइव’ पर कहा, "मैं इस सीजन में अपनी बात पर कायम हूं कि धोनी की मौजूदगी CSK में उनकी ब्रांड वैल्यू के लिए है, न कि क्रिकेटिंग योगदान के लिए। यह टीम का फैसला है क्योंकि धोनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और वह दर्शकों को आकर्षित करते हैं। CSK अब उनकी बल्लेबाजी पर निर्भर नहीं है, बल्कि अन्य बल्लेबाजों से रन बनाने की उम्मीद कर रही है।"
उन्होंने (Sanjay Manjrekar) आगे कहा, "धोनी चाहे 8वें, 9वें या 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करें, वह रन बनाएंगे। लेकिन यह साफ है कि CSK उनके कंधों पर स्कोर करने की जिम्मेदारी नहीं डाल रही है। हालांकि, उनकी विकेटकीपिंग अभी भी शानदार है।"
वीरेंद्र सहवाग ने भी दी प्रतिक्रिया
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि CSK ने पहले ही तय कर लिया था कि एमएस धोनी कितनी गेंदें खेलेंगे। सहवाग ने कहा, "यह रणनीति का हिस्सा हो सकता है। टीम ने पहले ही यह तय कर लिया होगा कि धोनी कितनी गेंद खेलेंगे। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है।"
RCB के खिलाफ धोनी का प्रदर्शन
आईपीएल के आठवें मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तो चेन्नई पूरी तरह से असफल नजर आ रही थी। इस मौके पर फैंस एमएस धोनी की करिश्माई बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वह 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। धोनी ने इस मौके को भी खास बना दिया। 9वें नंबर पर आकर उन्होंने 187.50 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 30 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच 50 रन से हार गई।
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला