खत्म हुई लड़ाई गले मिले RAHUL - GOENKA- LSG IPL 2024

लखनऊ सुपरजाइंट्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जहां केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच रिश्ते बिगड़ते हुए नजर आ रहे थे। इस वायरल तस्वीर के बाद माहौल सही नजर आ रहा है। इस बात का दवा होता है की दिल्ली के सामने राहुल की कप्तानी करने वाले हैं।

New Update
WhatsApp Image 2024-05-14 at 15.19.14.jpeg

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा चर्चा में है। जहां तमाम आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन खत्म होने से पहले ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अपने मालिक के बर्ताव के चलते टीम से नाराज नजर आ रहे थे। लेकिन अब एक तस्वीर सामने आ रही है जिसके बाद से लखनऊ के फैंस ने राहत की सांस भरी है।


जहां एक तरफ से लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी बनी हुई है। तो वही टीम का बिगड़ा हुआ माहौल एक बड़ी परेशानी बन सकता था। हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल पर खूब बरसते हुए नजर आ रहे थे। जहां संजीव गोयनका केएल राहुल को एक विद्यार्थी को जिस प्रकार टीचर डांटता है उसे प्रकार डांट रहे थे। इसके बाद से कुछ ऐसी अटकालीन लगाई जा रही थी कि राहुल बचे हुए दोनों मुकाबले में लखनऊ की कप्तानी नहीं करने वाले हैं। यहां तक कि अगले सीजन में केएल राहुल को ना रिटन करने की बात भी चल रही थी। 

हालांकि बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुकाबले से पहले टीम के असिस्टेंट कोच लेंस क्लूसनर ने इन सभी अटकलें पर  असहमति जताई थी। 

अब एक तस्वीर सामने आ रही है जिसके बाद लखनऊ के फैंस ने राहत की सांस भरी है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि टीम के मालिक संजीव गोयनका और उनके साथ कप्तान केएल राहुल एक दूसरे को गले लगा रहे हैं। सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल संजीव गोयनका के घर एक डिनर गेट टूगेदर पर गए थे। इसके बाद से इन दोनों के बीच के रिश्ते बिल्कुल सामान्य माने जा रहे हैं। ऐसे में अब यह बात लगभग तय ही नजर आती है की दिल्ली के सामने केएल राहुल ही कप्तानी का बोझ संभालने वाले हैं। 
Screenshot 2024-05-14 154553.png

कैसे करेगा लखनऊ क्वालीफाई 

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ तक कभी भी लखनऊ सुपरजाइंट्स का सफर तय नहीं हुआ है। प्लेऑफ में जाने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स को अपने बचे हुए दोनों मुकाबले दिल्ली और लखनऊ के सामने बड़े मार्जिन से जीतने होंगे। साथी में यही चाहेंगे की हैदराबाद अपने दोनों मुकाबले हर या फिर बेंगलुरु चेन्नई को हरा दे। एवं इसी के साथ लखनऊ अपने बचे हुए दोनों मुकाबले बढ़िया मार्जिन से जीते जिससे नेट इंटरनेट में इजाफा होगा और लखनऊ क्वालीफाई कर पाएगा।

KL RAHUL | LUCKNOW SUPER GIANTS | sanjiv goenka

Read more here:

KKR के CEO ने बताया ROHIT SHARMA और ABHISHEK NAIR के बीच की बात

DRAVID का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट खत्म, WHO WILL BE INDIA NEW COACH

DC vs LSG Dream 11 Prediction: Rahul को बनाओ कप्तान, होगी बंपर विनिंग

DC VS LSG PREVIEW- क्या DC करेगी LSG को PLAYOFFS की RACE से बाहर ?DC VS LSG PREVIEW- क्या DC करेगी LSG को PLAYOFFS की RACE से बाहर ?

 

Latest Stories