लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की संभावित बल्लेबाजी स्थिति को लेकर अपनी राय साझा की है। गोयनका ने कहा कि पंत टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीम के नए कप्तान का एलान जल्द ही किया जाएगा।
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले पंत दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते थे और टीम के कप्तान भी थे। अब वह लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलेंगे, जबकि लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं।
टीम संयोजन पर गोयनका का बयान
संजीव गोयनका ने यूट्यूब पर आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान बताया, "एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और ऋषभ पंत ओपनिंग के विकल्प हो सकते हैं। टीम प्रबंधन इस बात पर फैसला करेगा कि पंत को तीसरे नंबर पर उतारा जाए या उनसे ओपनिंग करवाई जाए। ये फैसले मेरी भूमिका से बाहर हैं।"
गोयनका ने यह भी बताया कि वे नीलामी में जोस बटलर को खरीदना चाहते थे, लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने कहा, "हमने तीन संयोजन तैयार किए थे। इनमें से एक पंत और बटलर की जोड़ी थी। हमारा मानना था कि यह जोड़ी पावरप्ले में 60-85 रन तक बना सकती है। लेकिन बटलर को न ले पाने के कारण हमें अन्य विकल्पों पर ध्यान देना पड़ा।"
कौन होगा लखनऊ का नया कप्तान?
केएल राहुल के दिल्ली जाने के बाद प्रशंसकों के बीच चर्चा है कि लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे या निकोलस पूरन। इस पर गोयनका ने कहा, "कप्तानी को लेकर फैसला हो चुका है, और अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। उम्मीद है कि यह निर्णय सभी को हैरान करेगा।"
READ MORE HERE :
Rohit Sharma की पत्नी Ritika Sajdeh ने किया अपने नवजात बच्चे के नाम का खुलासा
Jay Shah ने आज से संभाला ICC Chairman का पद, जानिए क्या है इसके मायने?
Jay Shah बने आईसीसी के नए चेयरमैन, जानिए उनके सफर की कहानी, देखें बियोग्राफी