Rishabh Pant: आईपीएल 2025 को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम के कैप्टन का ऐलान कर दिया है। 27 करोड़ की कीमत पर टीम में शामिल होने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि इसकी संभावना काफी पहले से जताई जा रही थी।

पिछले साल के कैप्टन केएल राहुल को लखनऊ ने रिलीज कर दिया था। पंत को कप्तान बनाने को लेकर टीम के मालिक संजीव गोयंका ने कहा है कि वह अगले कुछ सालों में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कैप्टन एमएस धोनी और रोहित शर्मा की भी बराबरी कर लेंगे।

Rishabh Pant को लेकर संजीव गोयंका का बड़ा बयान

हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयंका और टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान फ्रेंचाइजी के मालिक ने पंत को नया कप्तान घोषित किया। स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जति सप्रू के साथ बातचीत के दौरान संजीव गोयंका ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना था कि ये खिलाड़ी अगले 10-12 सालों में कप्तानी के मामले में पांच बार चैंपियन कैप्टन एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बराबर पहुंच जाएंगे। उन्होंने अपने बयान में कहा,

"लोग एमएस धोनी और रोहित शर्मा का नाम आईपीएल इतिहास के सबसे कप्तानों के रूप में लेते हैं। मेरे शब्द ध्यान में रख लीजिए, 10-12 साल बाद ऋषभ पंत का नाम धोनी-रोहित के साथ उसी सूची में लिया जाएगा।"

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

Team India Squad for Champions Trophy: फिर से तैयार हुए चैंपियंस, रोहित की सेना में जुड़ा इन धुरंधरों का नाम! देखें पूरा स्क्वाड

Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को मिला जसप्रीत बुमराह की जगह मौका, देखें पूरा स्क्वाड

Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर अभी भी सवाल, चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब, बताया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं