Rishabh Pant: आईपीएल 2025 को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम के कैप्टन का ऐलान कर दिया है। 27 करोड़ की कीमत पर टीम में शामिल होने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि इसकी संभावना काफी पहले से जताई जा रही थी।
पिछले साल के कैप्टन केएल राहुल को लखनऊ ने रिलीज कर दिया था। पंत को कप्तान बनाने को लेकर टीम के मालिक संजीव गोयंका ने कहा है कि वह अगले कुछ सालों में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कैप्टन एमएस धोनी और रोहित शर्मा की भी बराबरी कर लेंगे।
Rishabh Pant को लेकर संजीव गोयंका का बड़ा बयान
हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयंका और टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान फ्रेंचाइजी के मालिक ने पंत को नया कप्तान घोषित किया। स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जति सप्रू के साथ बातचीत के दौरान संजीव गोयंका ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना था कि ये खिलाड़ी अगले 10-12 सालों में कप्तानी के मामले में पांच बार चैंपियन कैप्टन एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बराबर पहुंच जाएंगे। उन्होंने अपने बयान में कहा,
"लोग एमएस धोनी और रोहित शर्मा का नाम आईपीएल इतिहास के सबसे कप्तानों के रूप में लेते हैं। मेरे शब्द ध्यान में रख लीजिए, 10-12 साल बाद ऋषभ पंत का नाम धोनी-रोहित के साथ उसी सूची में लिया जाएगा।"
यहां देखें ट्वीट:
Sanjiv Goenka said, "people now say 'Mahi, Rohit' in IPL's most successful captains list. Mark my words, after 10-12 years it'll be 'Mahi, Rohit and Rishabh Pant'". pic.twitter.com/dGRcBqgAde
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 20, 2025
Read More Here:
Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका