SANJU ने की ORANGE CAP की रेस में वापसी; KL RAHUL को छोड़ा पीछे

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले के बाद संजू सेमसन ने खुद को ऑरेंज कैप की रेस में शामिल कर लिया है l संजू ने कल दिल्ली के खिलाफ 86 रन बनाए l इसी के साथ पर्पल कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं है जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले नंबर पर बने हुए है l 

author-image
By Jigyasa Sharma
OLK PC.jpg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

 Delhi Capital और  Rajsthan Royals के मुकाबले के बाद संजू सेमसन ने खुद को Orange cap की रेस में शामिल कर लिया है l संजू ने कल दिल्ली के खिलाफ 86 रन बनाए l इसी के साथ Purple cap की रेस में कोई बदलाव नहीं है जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले नंबर पर बने हुए है l 

IPL 2024 Orange Cap update: Sanju Samson back in top-five after RR vs MI  match, Virat Kohli maintains lead | Ipl News - The Indian Express

IPL 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में  Virat Kohli अभी भी पहले स्थान पर बने हुए है जहा विराट ने 11 मैच में 542 रन बनाए है, वही दूसरे नंबर पर आते है ऋतुराज गायकवाड़ जोकि विराट से 1 रन दूर है और उन्होंने अब तक 11 मैच में 541 रन बनाए है l संजू सेमसन की 86 रन की पारी ने उनको तीसरे स्थान पर लाके खड़ा कर दिया है जहा उन्होंने 11 मैच में 471 रन बनाए है l चौथे स्थान पर आ चुके है सुनील नारायण और उन्होंने अब तक 461 रन बनाए है l केएल राहुल इस रेस से बाहर हो चुके है और पाँचवे स्थान पर ट्रैविस हेड का नाम है और उन्होंने अब तक 10 मैच में 444 रन बनाए है l

IPL 2024 Orange Cap And Purple Cap: Updated List Of Top Run-Getters And  Wicket-Takers | Cricket News Today

पर्पल कैप की रेस में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, Jasprit Bumrah अभी भी पहले स्थान पर है और उन्होंने 12 मुकाबलों में 18 विकेट ली है l दूसरे स्थान पर आते है हर्षल पटेल जिन्होंने 11 मैच में 17 विकेट ली है l वरुण चक्रबोर्ती इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते है और उन्होंने 11 मुकाबलों में 16 विकेट अपने नाम की है l थंगरसू नटराजन का नाम चौथे स्थान पर है और उन्होंने 15 विकेट ली है 9 मैच के अंदर और आखिर में आते है अर्शदीप सिंह जिन्होंने 11 मुकाबलों में 15 विकेट ली है l 

Not T20 cricket, Jasprit Bumrah reveals the format that fulfills his desires

कल के मुकाबले की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी कर 221 रन बनाए थे l अभिषेक पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क ने दिल्ली को एक अच्छी शुरुवात दी थी , पर बीच में आश्विन ने आके दिल्ली की 3 विकेट चटका दी और राजस्थान की वापसी करा दी पर अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने आके 20 गेंदों में 41 रन बनाके दिल्ली को 221 के लक्ष्य तक पहुँचा दिया l

उसके बाद जब राजस्थान बल्लेबाज़ी करने आया तो उनके बल्लेबाज़ों का परफॉरमेंस निराशाजनक रहा और उनके कप्तान ने कल 46 गेंदों में 86 रन बनाए । वही दिल्ली के गेंदबाज़ कुलदीप यादव,मुकेश कुमार और खलील अहमद तीनो ने दो-दो विकेट ली और दिल्ली ने 20 रन से जीत दर्ज की l इसके बाद दिल्ली पॉइंट्स टेबल में 5वे स्थान पर आ गयी वही राजस्थान अभी दूसरे स्थान पर है l

 

Read more here : 

SRH vs LSG Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

BCCI बदलेगा वर्ल्ड कप स्क्वाड? इन ३ खिलाड़ियों की हो सकती हैं एंट्री

PANT या SAMSON कौन है बेहतर; इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया...

SRH VS LSG मैच में बारिश का साया, CSK का मैनेजमेंट घबराया

#Virat Kohli #orange cap #Purple cap #Jasprit Bumrah #IPL 2024 #Delhi Capital #Rajsthan Royals
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe