Sanju Samson के पिता ने रोहित, कोहली और धोनी समेत 4 लोगों पर लगाया उनके बेटे का करियर बर्बाद करने का आरोप

Sanju Samson के पिता ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर उनके बेटे का 10 साल का करियर बर्बाद करने आरोप लगाया है। उनका ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Sanju Samson

Sanju Samson

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी। इसी के साथ वे टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। संजू को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं दिए गए हैं और इसी कारण उनके प्रदर्शन में भी इसका असर पड़ा है। संजू को लगातार मौके नहीं दिए जाने पर अब उनके पिता ने भारत के 4 खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगा दिया है।

संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ पर बड़ा आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। भले ही संजू ने टी20 क्रिकेट में अब अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन उन्हें इससे पहले लगातार मौके नहीं दिए गए थे और इसी वजह से उनके पिता गुस्से में दिखाई दिए।

Sanju Samson के पिता ने लगाया बड़ा आरोप 

बता दें कि संजू को टीम इंडिया में निरंतर मौके नहीं दिए गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया। इसी तरह उन्हें लगातार टीम से अंदर बाहर किया जाता रहा। हालांकि, इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस समय उनके पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ को एक वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि "टीम इंडिया के कुछ लोगों ने मिलकर मेरे बेटे के करियर का 10 साल बर्बाद कर दिया। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ शामिल हैं। इन लोगों ने संजू को मौके नहीं दिए और इसी वजह से मेरे बेटे के करियर का 10 साल बर्बाद हो गया।"

संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में लगाया लगातार 2 शतक 

दरअसल, संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया था। इसके बाद अगले ही मैच में इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शतकीय पारी खेल डाली। इसी के साथ वे इस फॉर्मेट में लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि, अफ्रीका के खिलाफ अगले दोनों मैचों में सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर ऑउट हो गए।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs SA 3rd T20 Match: तिलक वर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे मैच में दर्ज की 11 रनों से जीत, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

IND vs SA 3rd T20 Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, बने टीम इंडिया की जीत के हीरो

'मैं उनकी वजह से...' Tilak Varma ने बताया किस खिलाड़ी की वजह से वे लगा सके शतक, इस दिग्गज का लिया नाम

IND vs SA 3rd T20: 'उसने मुझसे...' Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा को लेकर दिया अनोखा बयान!

#Virat Kohli #MS Dhoni #ROHIT SHARMA #Ind Vs Sa #rahul dravid #sanju samson
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe