Sanju Samson को भारी पड़ा CSK को हराना, अब भरना होगा लाखों का जुर्माना

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर बुधवार रात एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच के दौरान स्लो ओवर के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Sanju Samson 2

Sanju Samson 2: Image credit: IPL

New Update

CSK vs RR, Sanju Samson, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर बुधवार रात एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच के दौरान स्लो ओवर के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। RR ने 15 साल बाद चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में जीत दर्ज की थी।

12 लाख का जुर्माना लगाया गया

आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "राजस्थान रॉयल्स पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।" इसमें कहा गया है, "चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"

राजस्थान 3 रन से जीता

वहीं मुकाबले की बात करें तो CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। राजस्थान ने 3 रन से इस मुकाबले को जीता। राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 36 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। वहीं टीम की स्पिन जोड़ी ने चेन्नई को टारगेट तक नहीं पहुंचने दिया। आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। धोनी ने संदीप शर्मा के इस ओवर में दो छक्के भी लगाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 

ये भी पढ़ें: LSG Vs CSK: मैच पर मंडराए संकट के बादल, जानिए क्या है इसकी वजह

ये भी पढ़ें: IPL Fake Tickets का हुआ भंडाफोड़, 3 नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार

#sanju samson #IPL 2023 #CSK vs RR
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe