राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसंग के द्वारा, आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन किया गया जान की टीम ने दिल्ली के सामने 20 रनों से मुकाबला हारा।
संजू सैमसंग की 86 रनों की पारी बेकार गई जहां उनकी टीम दिल्ली के द्वारा दिया गया 222 रनों का लक्ष्य मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में बना ना पाई। हालांकि संजू सैमसंन ने पर्याप्त तौर पर क्या गलती की जिसके कारण उनके ऊपर 30 परसेंट मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, वह नहीं बताया गया। लेकिन उम्मीद है लगाई जा रही है कि 16 ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो जाने के बाद संजू सैमसंन जिस तरह अंपायर से भिड़ गए थे उस कारण उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है।
मामला यह हुआ कि जब बाउंड्री पर खड़े फील्डर होप के हाथों में गेम थी उसे दौरान उनके पैर सीमा रेखा के काफी नजदीक थे। जिस कारण राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन थर्ड अंपायर के उसे फैसले से संतुष्ट नहीं थे। और अंपायर से काफी सख्त व्यवहार में बात कर रहे थे।
Game of margins! 😮
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
A splendid catch that raises the 𝙃𝙊𝙋𝙀 for the Delhi Capitals 🙌
Sanju Samson departs after an excellent 86(46) 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/rhLhfBmyEZ
आईपीएल के द्वारा जारी की गई मीडिया रिलीज में यह लिखा हुआ था, "सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।"
राजस्थान को अगला मुकाबला 12 तारीख को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने खेलना है। फिलहाल राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर दो की पोजीशन पर है। केवल एक और जीत के साथ राजस्थान की टीम अपना प्लेऑफ सुनिश्चित कर लेगी। बचे हुए तीन में से दो मुकाबले जीत का राजस्थान की टीम पहला क्वालीफायर भी अपने नाम पर कंफर्म कर लेगी।
Rajastha royals
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।