Sanju Samson Fitness Report: IPL 2025 के शुरू होने से कुछ दिन पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर है। RR के कप्तान संजू सैमसन को आगामी सीजन के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। सैमसन को फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान दायें हाथ की तर्जनी उंगली में चोट आई थी। उन्होंने तभी से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है, लेकिन अब BCCI ने उन्हें IPL 2025 में खेलने के लिए क्लीन चिट दे दी है।
Sanju Samson Fitness: राजस्थान रॉयल्स के लिए खुशखबरी
बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में Sanju Samson ने खुद को फिट साबित किया और रिपोर्ट्स अनुसार वो 17 मार्च को RR के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करने वाले हैं। आपको याद दिला दें कि उंगली में फैक्चर के कारण वो 6 हफ्तों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे। चोट के बाद से ही वो NCA में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार Sanju Samson 17 मार्च, सोमवार के दिन RR के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करेंगे। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सेंटर ऑफ एक्सेलेंस को संदेह था कि सैमसन IPL 2025 के शुरू होने से पहले फिट हो पाएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शुरुआती मुकाबलों में उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से सूत्र ने बताया, "संजू सैमसन ने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में बैटिंग के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में मेडिकल टीम उनकी विकेटकीपिंग फिटनेस की परीक्षा ले रही है।"
टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत!
संजू सैमसन को वैसे तो फिट घोषित कर दिया गया है और विकेटकीपिंग फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर पाते तो शायद उससे उनकी IPL 2025 की टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ता क्योंकि ध्रुव जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग का भार संभाल सकते थे। मगर सैमसन को विकेटकीपिंग टेस्ट में फिट घोषित नहीं किया गया होता तो यह भारतीय टीम के लिए मुसीबत की जड़ बन सकती थी क्योंकि सैमसन टी20 टीम का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं।
Read More Here: