भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है। भारत ने पहले मुकाबलें में जीत हासिल कर के इस सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। बांग्लादेश की टीम इस मुकाबलें को जीत कर वापसी करने की कोशिश करेंगी वहीं भारत इस मैच को भी अपने नाम कर इस सीरीज को जीतने का प्रयास करेगी।
पहले मुकाबलें में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को काफी आसानी से चेज़ करते हुए मात दे टी थी और करीब 50 गेंद शेष रहते ही उन्होंने इस मुकाबलें में जीत हासिल कर ली थी। इस दूसरे मुकाबलें में वहीं बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया है।
Sanju Samson एक बार हुए फ्लॉप
इस टी20 सीरीज में बीसीसीआई के द्वारा लंबे समय के बाद संजू सैमसन का चुनाव किया गया था। सभी फैन्स को उम्मीद थी कि वें कमाल की वापसी करेंगे और कप्तान सूर्यकुमार यादव में भी घोषणा कर दी थी कि इस पूरे सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले है।
हालाँकि एक बार फिर से मौक़ा मिलने के बाद संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। दोनों ही मुकाबलों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले है। दूसरे मुकाबले में वें सिर्फ 10 रनों पर आउट हो गए है वहीं पहले मैच में भी वें 29 ही रन बना पाए थे और अच्छी शरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।
Sanju Samson की हो रही है आलोचना
संजू सैमसन दूसरे मुकाबलें में फ्लॉप हुए है और इसी कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी नाराज़गी जता रहे है और इसी कारण टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े किए जा रहे है। इस आर्टिकल में कुछ फैन्स के रिएक्शन इस प्रकार है:
😔😔💔💔💔
— Riseup Pant (@riseup_pant17) October 9, 2024
2500 rs deke ye justice mila 😡#CricketTwitter #sanjusamson pic.twitter.com/TgHc1O4uLa
If Sanju Samson keeps wasting the opportunities, fans will have to trend 'Justice for Team India' soon.
— Silly Point (@FarziCricketer) October 9, 2024
Justice for Sanju samson 🥲 pic.twitter.com/e6XimBYBTt
— ❤️🔥 (@Shivaay__7) October 9, 2024
Sanju Samson Hamesha Hug deta hai, Overrated hai ye launda.#INDvsBAN
— प्रविन्द कुमार यादव (विशाल) (@PravindVishal) October 9, 2024
How many more chances for Fraud Sanju Samson! Imagine Ruturaj getting this many opportunities!!! #INDvBAN
— राधिका (@Sanatanikitty) October 9, 2024
Cricket 🏏 pic.twitter.com/cSqNSqfomy
Sanju Samson in T20Is this year 👇 (latest first)
— 𝐆.𝐎.𝐀.𝐓 ⁹³🐐 (@THEGOATBUMRAH) October 9, 2024
10 (7)
29 (19)
0 (4)
0 (1)
58 (45)
12* (7)
0 (1)#sanjusamson #INDvsBAN pic.twitter.com/lJb77GJLOt