भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है। भारत ने पहले मुकाबलें में जीत हासिल कर के इस सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। बांग्लादेश की टीम इस मुकाबलें को जीत कर वापसी करने की कोशिश करेंगी वहीं भारत इस मैच को भी अपने नाम कर इस सीरीज को जीतने का प्रयास करेगी।

पहले मुकाबलें में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को काफी आसानी से चेज़ करते हुए मात दे टी थी और करीब 50 गेंद शेष रहते ही उन्होंने इस मुकाबलें में जीत हासिल कर ली थी। इस दूसरे मुकाबलें में वहीं बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया है।

Sanju Samson एक बार हुए फ्लॉप

इस टी20 सीरीज में बीसीसीआई के द्वारा लंबे समय के बाद संजू सैमसन का चुनाव किया गया था। सभी फैन्स को उम्मीद थी कि वें कमाल की वापसी करेंगे और कप्तान सूर्यकुमार यादव में भी घोषणा कर दी थी कि इस पूरे सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले है।

हालाँकि एक बार फिर से मौक़ा मिलने के बाद संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। दोनों ही मुकाबलों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले है। दूसरे मुकाबले में वें सिर्फ 10 रनों पर आउट हो गए है वहीं पहले मैच में भी वें 29 ही रन बना पाए थे और अच्छी शरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।

Sanju Samson की हो रही है आलोचना

संजू सैमसन दूसरे मुकाबलें में फ्लॉप हुए है और इसी कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी नाराज़गी जता रहे है और इसी कारण टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े किए जा रहे है। इस आर्टिकल में कुछ फैन्स के रिएक्शन इस प्रकार है:

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।