Table of Contents
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 का सफ़र निराशाजनक रहा है जहाँ आईपीएल के 32वें मुकाबले में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हैं। सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें हराकर एक और जीत अपने नाम की है वहीं राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन की 5वीं हार का सामना करना पड़ा हैं।
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जहाँ शरुआत से ही राजस्थान रॉयल्स के ऊपर काफी दबाव था। वहीं Sanju Samson के रूप में राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका लगा है जहां वें बीच मुकाबले में मैदान से बाहर चले गए थे।

संजू सैमसन फिर से हुए चोटिल:
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के साथ Sanju Samson पारी की शुरूआत करने के लिए आए थे जहाँ इस मुकाबले में वें काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हालाँकि बीच मुकाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए संजू सैमसन वापिस पवेलियन लौट गए थे जहाँ उनके चोट को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं।
Sanju Samson ने चोट को लेकर क्या कहा
इस मुकाबले के बाद Sanju Samson ने अपने चोट के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी चोट अभी तो ठीक लग रही है लेकिन इसके बारे में अभी तक पुष्टि करना मुश्किल हैं। उन्होंने कहा “यह ठीक लग रहा है (उसकी चोट)। मैं वापस आकर बात करने के लिए तैयार नहीं था। अब यह ठीक लग रहा है। वे कल निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि यह कैसा है।”
पहले 3 मुकाबले में भी रहे थे चोटिल:
आईपीएल की शुरूआत में भी संजू सैमसन को चोट से परेशानी हुई थी जहाँ उन्हें एनसीए के द्वारा विकेटकीपिंग करने से मना कर दिया गया था। इसी वजह से वें तीन मुकाबलों में कप्तानी नहीं कर रहे थे और सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।