Sanju Samson: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार 18 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाले खिलाड़ियों के भी नाम इसी दिन जारी किए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो दो खिलाड़ियों का नाम चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से बाहर है। इसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा करुण नायर का भी नाम शामिल है। इनके 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है।
Sanju Samson नहीं होंगे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा
किसी बड़े टूर्नामेंट में संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल न होने का सिलसिला एक बार फिर बरकरार है। दरअसल खबरों के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किए जाने की बात चल रही है। दरअसल संजू विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेले थे। केरल क्रिकेट असोसिएशन के बीच तालमेल में कमी के चलते उनका नाम इस टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं था।
यही वजह है कि अब भारतीय सेलेक्टर्स उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा विजय हजारे में 752 की औसत से रन ठोकने वाले करुण नायर के भी चयन की उम्मीद कम जताई जा रही है। 7 मैचों में 752 रन बनाने के बावजूद नायर की फिलहाल टीम इंडिया में वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है।
यहां देखें ट्वीट:
📢 MAJOR UPDATE ON TEAM INDIA FOR CHAMPIONS TROPHY: (Sports Tak).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 17, 2025
- Bumrah is set to be picked in CT.
- Bumrah likely to be picked in England ODI series, subject to fitness.
- Sanju Samson might not get picked.
- No Karun Nair in Squad.
- KL Rahul & Rishabh Pant are Two WKs. pic.twitter.com/L685y0Tbab
Read More Here:
अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!
South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।