मैच जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं Sanju Samson, बताई निराशा की वजह

उन्होंने यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट और हेटमायर की विशेष रूप से प्रशंसा की। संजू ने ये भी स्वीकार किया कि पिछले कुछ मैचों में हम दबाव में थे।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
sanju .png

image credit ipl/ bcci

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने IPL 2023 के महत्वपूर्ण मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मेजबानी की। दोनों टीमों के बीच यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। PBKS vs RR  मैच को राजस्थान ने 4 विकेट से जीत लिया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पाडिकल और शिमरोन हेटमायर ने अच्छी पारियां के बूते ये मैच जीत लिया। 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच के बाद अपने कुछ खिलाड़ियों की अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की, लेकिन लक्ष्य जल्दी नहीं हासिल कर पाने पर निराशा जताई। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट और हेटमायर की विशेष रूप से प्रशंसा की। संजू ने ये भी स्वीकार किया कि पिछले कुछ मैचों में हम दबाव में थे।

ये भी पढ़ें: शतक के बाद Kohli ने Anushka को किया वीडियो कॉल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी लुटाया प्यार

मैच जल्दी समाप्त नहीं कर पाने पर निराश

image credit ipl/ bcci

मैच के बाद बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा, "खेल के अंत में, जब हेटी (हेटमायर) जम गए थे, तो हमने सोचा कि हम 18.5 तक मैच समाप्त कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हमारे पास बेहतरीन टीम है और यह देखना थोड़ा चौंकाने वाला है कि हम टेबल पर कहां खड़े हैं? हमारा क्वालिफिकेशन अभी अधर में है। पता नहीं है कि अच्छी टीम होने के बावजूद हम आगे जा पाएंगे कि नहीं?”

ये भी पढ़ें: WTC Final के लिए तैयार है विराट... शतक के बाद बोले- इस तरह से अपना विकेट नहीं खो सकता

यशस्वी और बोल्ट को सराहा 

image credit ipl/ bcci

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, "मैं लगभग हर मैच में जायसवाल के बारे में बात करता रहा हूं। उन्होंने इतनी कम उम्र में जो परिपक्वता दिखाई है, वो तारीफ के काबिल है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने 100 टी20 मैच खेले हुए हैं। वो एक अनुभवी खिलाड़ी की तरह परिपक्वता दिखाते हैं।"

ये भी पढ़ें: MI को उसे 1 रुपया भी नहीं देना चाहिए, Jofra Archer की प्रतिबद्धता पर Sunil Gavaskar ने उठाए सवाल

इसके अलावा उन्होंने अपने स्ट्राइक बॉलर ट्रेंट बोल्ट की भी तारीफ की। उनके बारे में बात करते हुए RR के कप्तान संजू ने कहा,"जब बोल्ट गेंदबाजी करते हैं, तो लगभग 90 प्रतिशत बार हमें लगता है कि बोल्ट पहले ओवर में विकेट ले लेंगे। ज़्यादातर मौकों पर उन्होंने शुरुआत में ही विकेट निकाल कर हमें निराश भी नहीं किया है।"

Latest Stories