लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद सामने आया Sanju का रिएक्शन, बोले- खुश नहीं हूं

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का रिएक्शन सामने आया है। उनका ऐसा मानना है कि बीच के ओवर्स में टीम के बल्लेबाजों ने काफी गलतियां की।

Sanju Samson

Sanju Samson, image twitter

New Update

IPL 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने करीबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से धूल चटाई। अपने होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में RR के सामने 155 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 6 विकेट पर 144 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई।

एक समय मैच में रॉयल्स को जीत का फेवरेट माना जा रहा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की शुरुआत भी शानदार रही, लेकिन फिर एक बार एक गिरते विकेटों ने टीम के ऊपर दबाव बढ़ा दिया। टीम की इस हार के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का रिएक्शन सामने आया है।

ये भी पढ़ें- RR vs LSG: आखिरी ओवर में हारा राजस्थान, लखनऊ ने रोमांचक मैच में 10 रन से हराया

संजू को हुआ दुख

पोस्ट मैच सेरेमनी में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टीम का हार का कारण बताया। साथ ही वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से खासे निराश भी नजर आए। संजू ने कहा- 

''बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं हार के बाद, उन्होंने (LSG) अच्छी गेंदबाजी की। लो और स्लो विकेट की अपेक्षा थी वैसा ही विकेट मिला। 9-10 ओवर तक हम अच्छा खेल रहे थे। एक बड़ा ओवर मिलना था लेकिन नहीं मिला, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। 5 ओवर में 50 रन बनाना थोड़ा मुश्किल रहा। 

संजू सैमसन ने आगे कहा- 

''इस गेम से भी सबक मिला है, हमने उन्हें 150 तक रोककर अच्छा किया लेकिन बल्लेबाजी में हम बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे थे। अगले मैचों में और अच्छा खेलने की कोशिश रहेगी।''

ओपनर्स ने दिलाई बढ़िया शुरुआत 

टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने धांसू शुरुआत दिलाई। दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 70 गेंदों पर 87 रन जोड़े। इस जोड़ी को 12वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने जायसवाल को आउट कर तोड़ा। युवा ओपनर ने 35 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।

इसके बाद मानो विकेटों की झड़ी सी लग गई। कप्तान सैमसन (2) रन आउट हुए, देवदत्त पडिक्कल (26), बटलर (40), ध्रुव जुरेल (0) और शिमरोन हेटमायर (2) रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

LSG की ओर से आवेश खान के खाते में 3 विकेट आए। वहीं मार्कस स्टोइनिस को भी 2 विकेट मिले। राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन ये केवल दूसरी हार है।

ये भी पढ़ें- हो गया खुलासा... इसलिए RCB के कप्तान बने थे फाफ डु प्लेसिस, माइक हेसन ने खोला राज

#rr #sanju samson #Lucknow Super Giants #IPL 2023 #Rajasthan Royals #RR vs LSG
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe