Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली और शतक लगाया। संजू की पारी का ही नतीजा था कि टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 202 रन बना लिए और उसके बाद इस मुकाबले को 61 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
संजू ने इस मैच में 50 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली। सैमसन के टी20 करियर का दूसरा शतक था। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस अवार्ड को हासिल करने के बाद संजू ने बताया कि वे खुद से ज्यादा टीम को आगे रखना चाहते हैं और इसी वजह से पारी की शुरुआत से ही आक्रमण किया। बता दें कि संजू ने पहले ओवर से ही बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए थे और जब तक वे क्रीज पर मौजूद थे पूरी पारी के दौरान यही देखने को मिला।
Sanju Samson ने टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद संजू ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि "मैंने पिच पर बीच में बिताए हुए समय का आनंद लिया। इस मैच में अच्छे से खेलना और अपने फॉर्म का सही से उपयोग करना ही मेरा मकसद था। हमारा इरादा सिर्फ एक ही है कि हम शुरू से ही आक्रामक होने की कोशिश करते हैं और टीम को खुद से आगे रखने का प्रयास करते हैं।
अगर आप इस फॉर्मेट में 3 या 4 गेंदें खेल लेते हैं, तो आप बाउंड्री की तलाश में रहते हैं। इस वक्त मैं ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा हूं और बस इसी तरह से खेलने की कोशिश कर रहा हूं। कभी-कभी इसका आपको फायदा मिलता है और कभी नहीं मिलता है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि साउथ अफ्रीका अपने घर पर खेल रही थी इसलिए हमारे लिए अच्छी शुरुआत जरूरी थी और हम ऐसा करने में कामयाब हुए हैं।"
भारत ने 61 रनों से मुकाबले में दर्ज की जीत
अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू के शतक के दम पर 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 17.5 ओवरों में मात्र 141 रनों पर ऑलऑउट हो गई और इसी के साथ भारत ने इस मुकाबले को 61 रनों से अपने नाम कर लिया।
READ MORE HERE :
आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण
Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’