अफ्रीकी गेंदबाजों पर वज्रपात करने के बाद भावुक हुए शतकवीर Sanju Samson, कहा 'मैं भावुक हो...'

Sanju Samson: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबलें में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया वहीं वें इस शतक को लेकर भावुक हो गए।

author-image
By Priyanshu Kumar
Sanju Samson Statement

Sanju Samson Statement

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबलें में संजू सैमसन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली है। इस मुकाबलें में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए कीर्तिमान स्थापित किए है क्योंकि वें पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ बने है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगातार 2 शतक जड़े है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 मुकाबले में वें काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे जहाँ उन्होंने काफी आसानी से बाउंडरी की बरसात की थी। इस मुकाबलें में अपनी बल्लेबाज़ी के बाद वें भावुक हो गए थे जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक करने वाला बयान दिया है।

Sanju Samson ने अपने बयान में क्या कहा?

संजू सैमसन ने अपने शतक के बारे में बात करते हुए बयान दिया कि “मैं एक जोन में था, यह अपने आप बह रहा था, इसलिए मैंने इसे बहने दिया। अगर गेंद हिट करने के लिए है, तो उस पर जाएं। एक समय में एक गेंद पर ध्यान केंद्रित करें और इससे मदद मिलती है। विकेट यहां एक बड़ी भूमिका निभाता है, अतिरिक्त उछाल और भारत से आने पर हमें विकेट को समझने में समय लगता है। एक छोर से बहुत तेज़ हवा चल रही थी और उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हमारे गेंदबाज भी उनसे नकल करना चाहेंगे।

उन्होंने आगे अपने फॉर्म के बारे में बात करते गये कहा कि “अगर मैं बहुत सोचूंगा तो मैं भावुक हो जाऊंगा। मैंने इस पल का 10 साल तक इंतजार किया, मैं बहुत खुश, आभारी और धन्य हूं। लेकिन मैं अपने पैरों को ज़मीन पर रखना चाहता हूं, पल में रहना और उसका आनंद लेना चाहता हूं। वास्तव में अच्छा स्कोर लग रहा है, अगर हम अपनी 80% क्षमता से गेंदबाजी करते हैं तो हमें ठीक होना चाहिए।

संजू सैमसन के लिए यादगार मैच

संजू सैमसन इस मुकाबलें में पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ बने है जिन्होंने लगातार 2 टी20 मुकाबलें में शतक जड़ा हो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये किसी भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे तेज़ शतक है। इसके अलावा वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए है।

 

 

READ MORE HERE :

आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट

WPL 2025 Retention Full List All Teams: महिला प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों की रिटेंशन की देखें पूरी लिस्ट

James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण

Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’

#Ind Vs Sa #sanju samson #IND vs SA 1st T20 Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe