Sara Ali Khan Will Perform In Guwahati: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी। टूर्नामेंट में अब तक 7 लीग मैच खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम हुआ था। अब 30 मार्च, रविवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। इस एलान के बाद फैंस ने राजस्थान के रियान पराग की चुटकी लेनी शुरू कर दी।
गुवाहटी में होगा रंगारंग कार्यक्रम (Sara Ali Khan)
बता दें कि चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह संडे डबल हेडर का दूसरा मुकाबला होगा। राजस्थान के लिए यह सीजन का तीसरा लीग मैच होगा।
आईपीएल ने दी जानकारी (Sara Ali Khan)
इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए सारा अली खान के प्रदर्शन को लेकर जानकारी साझा की गई। जानकारी के मुताबिक, गुवाहटी के ACA स्टेडियम में शाम को साढ़े छह बजे सारा अली का परफॉर्मेंस होगा। वहीं बताते चलें कि मुकाबले लिए टॉस सात बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी।
Cricket meets glamour in Guwahati ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Sara Ali Khan is all set to set the stage on fire as #TATAIPL celebrates 18 iconic years! 🔥
Get ready for a night of music, dance & pure adrenaline! 🎶#RRvCSK pic.twitter.com/2KPtLcCodP
फैंस ने ली रियान पराग की चुटकी
जैसे ही आईपीएल की तरफ से इस बात का एलान किया गया कि सारा अली खान राजस्थान और चेन्नई के बीच होने वाले मैच से पहले परफॉर्म करेंगी, वैसे ही फैंस ने रियान पराग की टांग खींचना शुरू कर दी। यहां देखें रियान पराग पर फैंस के रिएक्शन...
Ab toh Riyan Parag akela 300 banayega https://t.co/yEtRUYpQEH
— Sagar (@sagarcasm) March 28, 2025
— Squint Neon (@TheSquind) March 28, 2025
Nice pic.twitter.com/0KQqkkP9IL
— Hitartha Bairagi (@BairagiHitartha) March 28, 2025
Riyan parag to Pagal hojayega @ParagRiyan 😭😭😭😭
— Nikhil 🇮🇳 (@yoursnikhilonly) March 28, 2025
Riyan parag kosame ga
— Pushpa (@hareesh707) March 28, 2025
— Nikhil 🇮🇳 (@yoursnikhilonly) March 28, 2025
अच्छी नहीं हुई राजस्थान की शुरुआत
गौरतलब है कि 18वें सीजन में राजस्थान की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई। टीम ने शुरुआती दो लीग मैच गंवा दिए हैं। पहले मुकाबले में राजस्थान को हैदराबाद के खिलाफ और दूसरे में केकेआर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। अब चेन्नई के खिलाफ टीम सीजन का तीसरा लीग मैच खेलेगी।
Read more: