मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेलते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया। इस पारी के साथ उन्होंने अपने पिता और परिवार से किया हुआ वादा निभाया। ईरानी कप से कुछ ही दिन पहले, सरफराज के भाई मुशीर खान एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। वे आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, जब उनकी कार पलट गई। इस दुर्घटना में उनके पिता नौशाद खान भी मौजूद थे।
Sarfaraz Khan ने किया अपना वादा पूरा
सरफराज ने वादा किया था कि वह इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाएंगे। हालांकि, उनके भाई मुशीर इस दुर्घटना के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके। सरफराज ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते उनके लिए काफी भावुक था और उन्होंने अपने परिवार से वादा किया था कि वह ईरानी कप में शतक जमाएंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "ये मेरे लिए बेहद भावुक पल है। मैंने अपने परिवार और साथियों से कहा था कि मैं सेट हूं और शतक बनाऊंगा। एक शतक मेरे लिए और एक मेरे भाई मुशीर के लिए।"
सरफराज ने यह भी कहा, "अगर मुशीर इस मैच में खेल रहे होते, तो अब्बू को और भी ज्यादा गर्व होता। लेकिन दुर्घटना के कारण मुझे लगा कि मुझे इस मैच में दोहरा शतक जरूर बनाना चाहिए।"
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुशीर को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग दो-तीन महीने का समय लगेगा। सरफराज ने कहा, "हां, मैंने उससे बात की है। वह अब ठीक है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा।"
Sarafaraz Khan ने रचा था इतिहास
सरफराज खान ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने नाबाद 222 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 25 चौके और चार छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 537 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!