आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सरफराज खान और पृथ्वी शॉ (Sarfaraz Khan and Prithvi Shaw) की एंट्री हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं चला था. जिसकी वजह से सरफराज और पृथ्वी अनसोल्ड रह गए थे. मगर एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ये दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

सरफराज और पृथ्वी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल हो सकते हैं. पिछले सीजन में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. मगर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. जिसकी वजह से उनको मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वही सरफराज खान आईपीएल 2024 में भी अनसोल्ड रहे थे.

IPL 2025 के इस नियम के जरिए हो सकती है एंट्री

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के नियम में बदलाव किया है. इसके मुताबिक आईपीएल से जो भी खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होगा. उसकी जगह उन्ही खिलाड़ी को एंट्री मिलेगी.जिन्होंने मेगा ऑक्शन खुद को रजिस्टर्ड किया हो.

इसके साथ ही उस प्लेयर का बेस प्राइस चोटिल खिलाड़ी से कम होना चाहिए. आपको बता दें कि सरफराज खान और पृथ्वी शॉ का बेस प्राइस 75 लाख रुपये हैं. दोनों खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं होने के बावजूद अपने खेल पर काम कर रहे हैं.

आईपीएल में कैसे हैं दोनों खिलाड़ी के रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए 79 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 23.94 की औसत और 147.46 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं. इस दौरान पृथ्वी के बल्ले से 12 फिफ्टी भी लगाई है.

वही सरफराज खान की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 3 टीमों के लिए मैच खेले है. उन्होंने 50 मैचों में 22.50 की औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बना चुके हैं. वही सरफराज ने इस बीच सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगा पाए हैं.

ALSO READ: 2012 से आईपीएल में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है मुंबई इंडियंस, इससे शर्मनाक और कोई रिकॉर्ड नहीं!