घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, टीम इंडिया के लिए भी बड़े मैच विनर, Sarfaraz Khan के जन्मदिन के मौके पर जानें उनसे जुडी कुछ खास बातें

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वे अब भारत के लिए एक युवा मैच विनर के रूप में उभर रहे हैं और वे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Sarfaraz Khan Birthday

Sarfaraz Khan

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान टीम इंडिया के युवा मैच विनर के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और शतकीय पारी खेली थी। आज यह खिलाड़ी अपना 27वाँ जन्मदिन मना रहा है और उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। बता दें कि खान ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा कर दिया था और इसके बाद उन्हें टीम में जगह दी गई।

खान का जन्म मुंबई में हुआ था और यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ही खेलता हुआ नजर आता है। उन्हें हाल ही में अपने जन्मदिन से एक दिन पहले बड़ी खुशखबरी मिली थी क्योंकि वे पिता बने हैं और उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि मौजूदा समय में सरफराज भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और पहले मैच में खेलते हुए भी दिखाई दिए थे।

मुंबई में जन्मे थे Sarfaraz Khan

अगर सरफराज की बात करें तो उनका हम महाराष्ट्र के मुंबई में 22 अक्टूबर 1997 को हुआ था। उनके पिता नौशाद खान भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं और इसी वजह से उन्होंने अपने बेटों को खिलाड़ी बनाया। अब सरफराज टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और अपने पिता का सपना पूरा कर रहे हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी तीन भाई हैं और उनके छोटे भाई मुशीर खान भी मुंबई के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। 

इसके अलावा अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने 6 अगस्त 2023 को जम्मू कश्मीर की शोपियां जिले की रहने वाली रोमाना जहूर के साथ निकाह किया था। इसके बाद खान के जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें सबसे बड़ी खुशखबरी मिली, जब 21 अक्टूबर को वे पिता बने। खान की पत्नी रोमाना ने एक बेटे को जन्म दिया और अब यह दोनों माता-पिता बन चुके हैं।

सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर 

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया था और इसके बाद ही उन्हें टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। सरफराज ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 69 से अधिक की औसत के साथ 4572 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें कैसा है WTC की अंकतालिका का हाल

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद नाराज हुए भारतीय फैंस, देखें कुछ खास प्रतिक्रियाएं

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत को 36 सालों बाद भारत में टेस्ट मैच में दी शिकस्त, देखें हाईलाइट्स

IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!

#sarfaraz khan #team india #India vs New Zealand #IND vs NZ
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe