बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस दौरे पर भारत को 5 मुकाबले खेलने है। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को होने वाली हैं जहाँ पर्थ के मैदान पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज में भारत के ऊपर काफी दबाव होने वाला है जहाँ भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था वहीं अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में 4 मुकाबले जीतने पड़ेंगे।
Sarfaraz Khan का फील्डिंग में उड़ा मजाक
इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुँच गई है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों के ऊपर दबाव होगा और इसी कारण भारतीय टीम फील्डिंग में भी जमकर अभ्यास कर रही है।
इसी बीच एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें कुछ खिलाड़ी स्लिप में फील्डिंग का अभ्यास कर रहे थे। इसी बीच जब सरफ़राज़ खान के पास कैच आया तो उन्होंने कैच को लपकने की कोशिश नहीं की बल्कि खुद को बचाते हुए नजर आए।
इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत खुद को रोक नहीं पाए और वें जमकर हस्ते हुए नज़र आ रहे है। ऋषभ पंत तो मैदान पर लेट कर हसने लगे थे और विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।
Sarfaraz Khan को मिल सकता है मौक़ा
सरफ़राज़ खान को जितने मौके मिले है उसमे उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने शतक भी जड़ा है। हालाँकि इसी बीच पहले टेस्ट के लिए भारत के कुछ खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं और सरफ़राज़ खान को मिडल आर्डर में मौक़ा मिल सकता है।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड को