लखनऊ के एकाना के मैदान में मुंबई और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच ईरानी कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई की तरफ से सरफ़राज़ खान ने अपने फॉर्म कोजारी रखते हुए शानदार पारी खेल कर इतिहास रच दिया है। सरफराज खान ने इस मुकाबलें में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है।
रेस्ट ऑफ़ इंडिया के खिलाफ मुंबई पहले बल्लेबाज़ी कर रही है और सरफराज खान ने इस मुकाबलें में दोहरा शतक जड़कर महफ़िल लूट ली है। इस मुकाबलें की पहली पारी में सरफराज खान पूरे कंट्रोल में नजर आए थे। पहली पारी में उन्हने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 253 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा है।
Sarfaraz Khan ने खेली एतेहासिक पारी:
रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था और उनके लिए शरूआत अच्छी हुई थी जहां पर मुंबई ने शुरूआती विकेट गवा दिए थे। मुंबई ने मात्र 37 रनों पर 3 विकेट गवा दिए थे। वहीं इसके बाद सभी बल्लेबाजों ने पारी को संभाल लिया था।
इस मुकाबलें में सरफ़राज़ खान ने दोहरा शतक जड़ा है और सरफ़राज़ खान ने इस मुकाबलें शानदार बल्लेबाज़ी की है। ईरानी कप में शतक लगाने वाले वें पहले मुंबई के बल्लेबाज़ बने है। इस से पहले किसी भी खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया था। सरफ़राज़ खान ने इस मुकाबलें में काफी संभल कर बल्लेबाज़ी की है।
💯 turns into 2⃣0⃣0⃣ 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 2, 2024
A sensational double century for Sarfaraz Khan✌️
He becomes the 1⃣st Mumbai player to score a double ton in #IraniCup 👏
The celebrations say it all 🎉#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/225bDX7hhn
इस खबर को लिखे जाने तक सरफ़राज़ खान ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहां इस वक़्त वें 211 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे है जिसमें उन्होंने 24 चौके और 4 छक्के जड़े है। मुंबई उनकी ही पारी के कारण इस मुकाबलें में 500 के स्कोर को पार कर चुके है।
Ajinkya Rahane और श्रेयस अय्यर ने भी खेली शानदार पारी:
इस मुकाबलें में मुंबई की तरफ से अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है। इस मुकाबलें में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 97 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा था। वहीं श्रेयस अय्यर ने 57 रनों की पारी खेली थी।
Sarfaraz Khan just keeps piling on the runs! 💯💯
— OneCricket (@OneCricketApp) October 2, 2024
He is the first Mumbai batter to score a double century in the Irani Cup! 🙇#SarfarazKhan #Mumbai #IraniCup pic.twitter.com/mZXQkgLD4J
🚨 69.6 AVERAGE IN FIRST CLASS CRICKET FOR SARFARAZ KHAN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
- The Madness, Sarfu...!!!!! pic.twitter.com/OXtRyRHJ14
Double Century For Sarfaraz Khan.
— HomeLander_Raj (@RajHomelander) October 2, 2024
He is Unstoppable.#IraniCup #SarfarazKhan @sarfarazkhan977 pic.twitter.com/x2fgDZdwoF
READ MORE HERE :
Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन