Saud Shakeel: मेजबान टीम पाकिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में खराब शुरुआत के बाद 241 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि एक समय यह टीम 47 के स्कोर पर पहले दो विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। इसके बाद नंबर-3 पर उतरे साउद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर का आधार दिया।

शकील ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 62 रन ठोके। इस लाजवाब इनिंग के बावजूद पाकिस्तान के ये खिलाड़ी नाखुश थे। इनिंग खत्म होने के बाद उन्होंने इंटरव्यू के दौरान क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं।

Saud Shakeel को आउट होने का हुआ मलाल

साउद शकील भारत के खिलाफ मुकाबला में पाकिस्तान के लिए संकट मोचक बनकर आए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 104 रनों की साझेदारी की। साउद ने 76 गेंदें खेलकर 62 रनों का योगदान दिया। उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल थे। हालांकि वह हार्दिक पांड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने उनका कैच लपका। इसको लेकर पाकिस्तानी बैटर ने कहा,

"मैं आसानी से वहां कुछ और समय बिता सकता था, आउट होने का यह अच्छा समय नहीं था। पहले गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आ रही थी। थोड़ा सा स्विंग भी हो रहा था। जैसे ही स्पिनर आए, हमने वहां कुछ रन बनाए। पिच थोड़ी धीमी थी। हमें वहां संघर्ष करना होगा। अगर हम शुरुआती विकेट ले लें तो हम उन पर दबाव बना सकते हैं। हमें जल्दी अटैक करना होगा।"

Read More Here:

IND vs PAK Toss Update: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Watch: मुकाबला होगा कड़ा... IND vs PAK से पहले Hardik Pandya की दहाड़, दुबई में होगा पाकिस्तान के खिलाफ मैच

IND vs PAK: कैसे वायरल हुआ था भारत-पाकिस्तान का 'मौका-मौका' एड, एक्टर ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में खोला राज

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए हुई 'आरती' और 'पूजा', आज दुबई में होगा महामुकाबला